किसी भी प्रकार की लापरवाही या मानक से समझौता नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
सांसद राजेश वर्मा ने अत्यंत महत्वपूर्ण मानसी-हरदी चौघारा स्टेट हाइवे निर्माण कार्य का संबंधित पदाधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया.
मानसी-हरदी चौघारा स्टेट हाइवे का सांसद ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
सिमरी बख्तियारपुर. मंगलवार को खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा ने अत्यंत महत्वपूर्ण मानसी-हरदी चौघारा स्टेट हाइवे निर्माण कार्य का संबंधित पदाधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सांसद ने पुल निर्माण और सड़क कार्य की प्रगति, गुणवत्ता एवं समय-सीमा की बारीकी से समीक्षा की. उन्होंने कार्य में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या मानक से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परियोजना को निर्धारित समय के भीतर पूर्ण किया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को जल्द से जल्द आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सके.सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि यह परियोजना खगड़िया लोकसभा क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्रों के लिए आर्थिक, सामाजिक और यातायात के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है.पुल और सड़क निर्माण पूरा होने से मानसी, धमारा, हरदी चौघारा समेत कई इलाकों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा, साथ ही आवागमन सुगम होने से व्यापार और कृषि गतिविधियों को भी गति मिलेगी. निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने भी सांसद के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं. मौके पर संबंधित विभागों के अभियंता, प्रशासनिक अधिकारी तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे. अधिकारियों ने सांसद को परियोजना की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि कार्य प्रगति पर है और निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप इसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. सांसद के निरीक्षण से स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि लंबे समय से प्रतीक्षित यह परियोजना शीघ्र पूरी होगी और क्षेत्र के विकास को नयी दिशा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
