लोगों ने शिविर में भाग लेकर बढ़-चढ़ कर किया रक्तदान

युवा क्रांति मंच के तत्वावधान में अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया.

By Dipankar Shriwastaw | January 13, 2026 6:48 PM

सिमरी बख्तियारपुर. युवा क्रांति मंच के तत्वावधान में अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन मंच से जुड़े पंकज कुमार निगम की उपस्थिति में किया गया, जिसमें संगठन के कई सक्रिय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए स्वेच्छा से रक्तदान किया. रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य आकस्मिक परिस्थितियों में रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों को समय पर सहायता उपलब्ध कराना रहा. मंच के सदस्यों ने मानव सेवा की भावना के साथ रक्तदान कर समाज के लिए प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया. इस मौके पर आयोजकों ने कहा कि रक्तदान महादान है और इसके माध्यम से अनेक जरूरतमंद लोगों की जान बचायी जा सकती है. स्थानीय लोगों ने भी युवा क्रांति मंच की इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे सामाजिक एवं जनहितकारी कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया. शिविर के दौरान अनुमंडलीय अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ अनुपम अभिषेक दत्ता, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आशीष कुमार, अस्पताल प्रबंधक अखिलेश सिंह, सहयोगी संस्था पीरामल स्वास्थ्य के डिस्ट्रिक्ट लीड अखिलेश कुमार, देवाशीष, सफदर आलम सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है