पुरानी ईंट से सोलिंग किये जाने पर ग्रामीणों में नाराजगी, किया प्रदर्शन
प्रखंड के पडड़िया पंचायत के अरसी गांव में पंचायत मद से बनायी जा रही ईंट सोलिंग व पीसीसी ढलाई सड़क में अनियमितता बरते जाने का मामला सामने आया है.
ईंट सोलिंग व पीसीसी ढलाई सड़क में अनियमितता का है मामला
सोनवर्षाराज. प्रखंड के पडड़िया पंचायत के अरसी गांव में पंचायत मद से बनायी जा रही ईंट सोलिंग व पीसीसी ढलाई सड़क में अनियमितता बरते जाने का मामला सामने आया है. संवेदक द्वारा उक्त सड़क में पुरानी ईंट से सोलिंग किये जाने पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा निर्माण स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया गया है. अरसी ग्राम स्थित वार्ड नौ में शशि साह के घर से जीतन साह के दरवाजे तक करीब 300 फीट लंबी ईंट सोलिंग व ढलाई सड़क का निर्माण प्रारंभ किया गया. सड़क का निर्माण षष्टम वित्त मद के करीब चार लाख 75 हजार की राशि से किया जा रहा है. इस दौरान संवेदक ने निर्माण संबंधी सूचना पट्ट बिना लगाये पुरानी सड़क की उखाड़ी गयी ईंट से नयी सड़क की सोलिंग करने लगा. पुरानी ईंट लगाये जाने पर स्थानीय ग्रामीण क्रोधित हो कर हो हल्ला करने लगे.ग्रामीणों का कहना था कि एक तो संवेदक द्वारा सड़क में काफी कम मिट्टी डाला जा रहा है. दूसरा पुरानी ईंट से सोलिंग करने के बाद तुरंत ढलाई करने पर सड़क का टिकना मुश्किल होगा. क्योंकि जैसे ही नई मिट्टी बैठेगी, ढलाई स्वंय धंसकर टूट जायेगा. मामले को लेकर जहां मुखिया के पति मनोज शर्मा ने कहा कि प्राक्कलन में पुरानी ईंट का ही प्रावधान है. वहीं संवेदक सह पंचायत सचिव नेपाली दास का कहना है कि प्राक्कलन में पुरानी ईंट का प्रावधान नहीं है. मुखिया से कहकर तुरंत बदलाव करवा देता हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
