बाबा मटेश्वर धाम मंदिर पहुंचे देवकी नंदन ठाकुर महाराज

कथावाचक के आने की खबर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी.

By Dipankar Shriwastaw | March 25, 2025 6:46 PM

की पूजा अर्चना, मंदिर की विशेषताओं को जान हुए मंत्रमुग्ध सिमरी बख्तियारपुर देश के बड़े कथावाचकों में शामिल देवकी नंदन ठाकुर महाराज मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कांठो पंचायत स्थित प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम मंदिर पहुंचे. दोपहर डेढ़ बजे के करीब महाराज मंदिर परिसर पहुंचे. जहां उनका स्वागत फूल मालाओं व पाग चादर से किया गया. इसके बाद उन्होंने बाबा भोलेनाथ के अद्भुत शिवलिंग का दर्शन किया. वहीं मंदिर के प्रधान पुजारी कुवरकांत झा ने महाराज को विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करायी. इस दौरान बाबा मंदिर के गर्भगृह में श्रावणी मेला के संस्थापक मुन्ना भगत ने शिवलिंग व मंदिर की विशेषता के बारे में देवकीनंदन ठाकुर महाराज को विस्तृत जानकारी दी. महाराज मंदिर की विशेषता जानकर मंत्रमुग्ध हो गये. इधर कथावाचक के आने की खबर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी. इस मौके पर न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ अरुण यादव, सचिव जगधर यादव, बलवाहाट थानाध्यक्ष मनीष कुमार, प्रमुख शबनम कुमारी, सत्यनारायण सिंह, शिवेंद्र पोद्दार, कृष्ण कन्हैया, अरविंद यादव, धर्मवीर सिंह, सौरव कुमार, गुलशन कुमार सहित अन्य मौजूद थे. बाबा से मिलने की उमड़ी भीड़ सोमवार की शाम देश के बड़े कथावाचकों मे शामिल देवकी नंदन ठाकुर महाराज से मिलने उनके सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रानीबाग स्थित वासस्थल पर अधिकारियो से लेकर जनप्रतिनिधियों तक का जमावड़ा लगा रहा. सोमवार शाम करीब सात बजे सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने परिवार के संग बाबा से मुलाक़ात कर उनका आर्शीवाद ग्रहण किया. इसके बाद सांसद प्रतिनिधि सह बीजेपी नेता रितेश रंजन ने बाबा से मुलाक़ात की. रितेश रंजन मे बाबा को पाग एवं चादर देकर सम्मानित किया. वहीं सोनवर्षा नगर पंचायत के अध्यक्ष मनीष कुमार सहित अन्य ने भी बाबा का आशीर्वाद लिया. वहीं मंगलवार सुबह प्रखंड आरओ खुशबू कुमारी, डाक एवं कांवरिया संघ के अध्यक्ष मुन्ना भगत सहित अन्य ने देवकी नंदन ठाकुर से मुलाक़ात की. अंतिम दिन जबरदस्त भीड़ मंगलवार को देश के बड़े कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर महाराज बाबा मटेश्वर धाम में अदभुत शिवलिंग की पूजा करने के बाद सीधे कोपरिया के लिए रवाना हुए. कोपरिया पहुंचने के बाद बाबा ने शाम पांच बजे तक कथा वाचन किया. बाबा के कोपरिया की धरती पर आखिरी दिन प्रवचन की वजह से श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ अरुण यादव, कोपरिया पंचायत के मुखिया भिंसी यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है