82 करोड़ की राशि से नवहट्टा नगर पंचायत में होगा विकासात्मक कार्य – हीरा देवी

82 करोड़ की राशि से नवहट्टा नगर पंचायत में होगा विकासात्मक कार्य - हीरा देवी

By Dipankar Shriwastaw | March 29, 2025 6:16 PM

बजट सत्र की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित नवहट्टा . प्रखंड मुख्यालय स्थित नगर पंचायत कार्यालय के सभा कक्ष में वित्तीय वर्ष 2025-26 के वार्षिक बजट के लिए सशक्त स्थायी समिति एवं समान बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत की मुख्य पार्षद हीरा देवी ने की. बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल अनुमानित आय 82 करोड़ 62 लाख 82 हजार 209 रुपए एवं कुल अनुमानित व्यय 80 करोड़ 67 लाख 62000 उपलब्ध किया गया. इस प्रकार कुल अनुमानित अवशेष राशि एक करोड़ 95 लाख बीस हजार 209 रुपए रहने का अनुमान लगाया गया. आयोजित बैठक में मौजूद सदस्य को बजट में उल्लेखित सभी बिंदुओं को पढ़कर सुनाया गया. उपमुख्य पार्षद कविता कुमारी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य संतोष कुमार, अब्दुल सहाबुल, राजकिशोर चौधरी एवं सभी वार्ड पार्षद के द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पारित किया गया. बजट की कार्यवाही में कार्यपालक सहायक मोनू कुमार, प्रधान लिपिक अक्षांशु कुमार, लेखापाल चंदन कुमार सहित नगर पंचायत कार्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है