श्यामानंद सिंह स्मृति डे नाइट वॉलीबॉल प्रीमियर लीग 13 से 15 तक
जिला वॉलीबाल संघ सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया कि आगामी 13 से 15 अप्रैल तक स्टेडियम के बाहरी परिसर में श्यामानंद सिंह स्मृति डे नाइट वॉलीबॉल लीग प्रतियोगिता का आयोजन जिला वॉलीबॉल संघ के तहत किया जायेगा.
सहरसा. जिला वॉलीबाल संघ सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया कि आगामी 13 से 15 अप्रैल तक स्टेडियम के बाहरी परिसर में श्यामानंद सिंह स्मृति डे नाइट वॉलीबॉल लीग प्रतियोगिता का आयोजन जिला वॉलीबॉल संघ के तहत किया जायेगा. जिले के वॉलीबॉल खेल इतिहास में पहली बार डे नाइट खेला जायेगा. प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों को भाग लेने का मौका मिलेगा. प्रतियोगिता में सिर्फ कोसी प्रमंडल के खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं. प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को स्टेडियम के बाहरी परिसर में जिला वॉलीबॉल संघ की बैठक की गयी. बैठक में इस आयोजन के लिए सर्वसम्मति से शिवेन्द्र नारायण सिंह डूम डूम को आयोजन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. मौके पर जिला वॉलीबॉल संघ सचिव रोशन सिंह धोनी, संयोजक अमन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राणा रंजन सिंह, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र नारायण सिंह नयन, जिला एथलेटिक्स संघ के नीतीश मिश्रा,, सैयद समी अहमद, जिला रस्सा कस्सी संघ अध्यक्ष विप्लव रंजन, जिला साइकलिंग संघ सचिव दर्शन कुमार गुड्डू, जिला तैराकी संघ सचिव चंदन कुमार, पूर्व खिलाड़ी कुणाल चौधरी, दीपक कुमार, राहुल कुमार, पंकज ठाकुर, रोहित राज सहित दर्जनों वॉलीबॉल के खिलाड़ी मौजूद थे. फोटो – सहरसा 25 – श्यामानंद सिंह.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
