अपराधियों ने युवक को मारी गोली, घायल

अपराधियों ने युवक को मारी गोली, घायल

By Dipankar Shriwastaw | December 6, 2025 6:39 PM

बिहरा थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के समीप अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र में अपराधियों का तांडव दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है. जिसके कारण क्षेत्रवासियो में भय का माहौल बन गया है. शनिवार को शाम करीब साढ़े चार बजे सहरसा विशनपुर मेनहा रोड में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. घायल युवक स्वयं बाइक चलाकर किसी तरह सदर अस्पताल सहरसा पहुंचा. मिली जानकारी के अनुसार सुपौल जिले के जगतपुर वार्ड नं 10 निवासी नीरज कुमार मिश्रा सीटीई सहरसा में एमएड का प्रशिक्षण लेकर अपनी बाइक से घर वापस जा रहा था. विशनपुर पेट्रोल पम्प से जैसे ही आगे बढ़ा पीछे से एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर गोली चला दी. गोली युवक के दाहिना जांघ में लगी. इस रोड से अन्य गाड़ी व लोगों को आते देख अपराधी मेनहा की तरफ भाग गया. घायल युवक ने खुद को संभाला और बाइक पर सवार होकर सदर अस्पताल पहुंच गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायल युवक ने पुलिस को बताया कि अपराधी लूटपाट के उद्देश्य से गोली मारा है. उसे लगा की यह कलेक्शन एजेंट है और पैसा लेकर जा रहा है. मेरे पर कुछ मिला नही. इस मामले में पूछने पर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि लूटपाट के उदेश्य से गोली चलाई गईं है. घायल का इलाज सहरसा में चल रहा है. अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मालूम हो कि हाल ही में सत्तर गांव निवासी मो अजीम को उसके घर के पास ही गोली मारकर घायल कर दिया गया था. वही सदर थाना क्षेत्र के मतस्यगंधा के आसपास सत्तर गांव निवासी मृत्युंजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. लेकिन किसी भी मामले में अपराधी नही पकड़ा गया है. जिसके कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है और लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है