ससमय बिजली बिल जमा करने वाले जिले के 10 उपभोक्ता हुए सम्मानित
कोसी प्रमंडल के तहत सहरसा, सुपौल व मधेपुरा में विद्युत विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष समाप्ति को देखते हुए बकायेदारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही कर रही है.
सहरसा. कोसी प्रमंडल के तहत सहरसा, सुपौल व मधेपुरा में विद्युत विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष समाप्ति को देखते हुए बकायेदारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही कर रही है. साथ ही ससमय विद्युत विपत्र का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को सम्मानित भी कर रही है. इसी क्रम में बुधवार को विद्युत विभाग सहरसा के सभागार में 10 विद्युत उपभोक्ताओं को श्री संतोष कुमार, उप महाप्रबंधक सह विद्युत अधीक्षण अभियंता कोशी विद्युत आपूर्ति क्षेत्र संतोष कुमार, वरीय प्रबंधक राजस्व विद्युत आपूर्ति अंचल सहरसा दीपक कुमार व विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने उपभोक्ताओं का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया व उनके जागरूकता व सम्मानित नागरिक के रूप में ससमय विद्युत विपत्र भुगतान के आदत की सराहना की. इस अवसर डॉ विशाल गौरव डीबी रोड, विभा देवी पशुपालन कॉलोनी, मनोज कुमार डीबी रोड, प्रो डॉ अंजना पाठक नया बाजार, मो इसराईल बंगाली बाजार, अनिल कुमार दोकनिया कृष्णा नगर, रीना देवी राईस मिल कैम्पस पुरब बाजार, संजय प्रताप सिंह मीरा सिनेगा रोड, भोला साह, संत नगर, सहरसा व कुसुम पाठक गोस्वामी लक्ष्मीनाथ नगर बटराहा को सम्मानित किया गया. उप महाप्रबंधक सह-विद्युत अधीक्षण अभियंता, कोशी विद्युत आपूर्ति क्षेत्र ने बताया कि इस माह के 25 तारीख तक कोसी प्रमंडल तहत लगभग 8105 बड़े बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं का विद्युत संबंध विच्छेदित करते अवैध रूप से विद्युत उपयोग करने वाले 276 उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि बकायेदार उपभोक्ताओं का विद्युत संबंध विच्छेदित किए जाने के बाद बिना बकाया राशि का भुगतान किए बिना व रि-कनेक्शन जमा किए अवैध तरीके से बिजली का उपभोग किया गया तो संबंधित उपभोक्ताओं पर विद्युत अधिनियम धारा 135 के तहत जुर्माना लगाते उनके खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करा विधि संगत कार्यवाही की जायेगी. साथ ही उन्होंने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील किया कि इस वित्तीय वर्ष को देखते अपने बकाया विद्युत विपत्र का ससमय भुगतान सुनिश्चित करें. जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो व विद्युत आपूर्ति निर्वाध रूप से चालू रहे. वरीय प्रबंधक राजस्व दीपक कुमार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति अंचल, सहरसा के तहत तीनों जिला सहरसा, सुपौल व मधेपुरा के लगभग 10.37 लाख विद्युत उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसुली के लिए विद्युत विभाग के सभी पदाधिकारी व कर्मी तत्परता से कार्य करते राजस्व संग्रहण करते बकायोदार उपभोक्ताओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है. साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि राजस्व संग्रहण लक्ष्य 114.54 करोड़ के विरुद्ध अब तक 63 करोड़ राजस्व संग्रहण किया गया है. साथ ही लगभग पांच लाख उपभोक्ता द्वारा अपने विद्युत विपत्र का भुगतान किया गया है. विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सहरसा के तहत एक लाख 74 हजार विद्युत उपभोक्ता से इस माह अबतक 30 करोड़ राजस्व संग्रहण लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 15.16 करोड़ राजस्व के वसूली की गयी है. साथ ही 81 लोगों के ऊपर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करते हुए लगभग 24 लाख रुपये का जुर्माना भी किया गया है. फोटो – सहरसा 24 – उपभोक्ताओं को सम्मानित करते अधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
