स्टेशन पर बेहोश मिले हवलदार, मौत

परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन द्वारा एंबुलेंस की मांग की गयी, लेकिन एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया गया.

By Dipankar Shriwastaw | December 4, 2025 6:37 PM

प्लेटफ़ॉर्म नंबर 4 पर हवलदार राजेंद्र प्रसाद बेहोशी की हालत में मिले अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित भोजपुर जिला के पावना थाना के बद्री टोला के रहने वाले थे हवलदार सहरसा बिहार पुलिस में हवलदार के पद पर कार्यरत राजेन्द्र प्रसाद सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. राजेन्द्र प्रसाद सिंह मधेपुरा पुलिस बल में तैनात थे. बुधवार को सहरसा स्टेशन प्लेटफ़ॉर्म नंबर 4 पर हवलदार राजेंद्र प्रसाद बेहोशी की हालत में पड़े मिले. स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस उन्हें सदर अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन तब तक डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. राजेन्द्र प्रसाद सिंह मूल रूप से भोजपुर जिला के पावना थाना क्षेत्र स्थित बद्री टोला के रहने वाले थे. उनके पिता राम प्रवेश सिंह किसान हैं. राजेंद्र प्रसाद सिंह परिवार में दो भाइयों में सबसे बड़े थे. हवलदार राजेंद्र प्रसाद सिंह मधेपुरा पुलिस लाइन में तैनात थे. मृतक के परिजन सुजीत कुमार सुमन ने बताया कि इससे पहले वह मोतिहारी में पदस्थापित थे और करीब पांच महीने पहले उनका स्थानांतरण मधेपुरा पुलिस लाइन में हुआ था. मोतिहारी में 28 नवंबर और 2 दिसंबर को गवाही थी. मोतिहारी से मधेपुरा लौटने के दौरान सहरसा में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन द्वारा एंबुलेंस की मांग की गयी, लेकिन एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया गया. जिसके कारण करीब 500 मीटर स्ट्रेचर पर लाया गया. एंबुलेंस नहीं मिलने पर जिला पुलिस द्वारा वाहन उपलब्ध कराया गया. सदर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस व परिजनों द्वारा अस्पताल प्रशासन द्वारा एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराने पर सिविल सर्जन रतन झा ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए एंबुलेंस का प्रावधान है. बाहर किसी की मौत हो जाय तो उसके लिए एंबुलेंस देने का कोई नियम नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है