प्राप्त दावा, आपत्ति के निष्पादन कार्यो की जिला स्तर पर समीक्षा करेंगे आयुक्त

प्राप्त दावा, आपत्ति के निष्पादन कार्यो की जिला स्तर पर समीक्षा करेंगे आयुक्त

By Dipankar Shriwastaw | September 13, 2025 5:41 PM

18 को सहरसा, 19 को सुपौल व 20 को मधेपुरा में करेंगे जांच सहरसा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के पत्र के आलोक में 1 जुलाई 2025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत प्राप्त दावा व आपत्तियों के निष्पादन से संबंधित कार्यो की समीक्षा व जांच द्वितीय ऑब्जर्वर सह प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार 18 सितंबर से करेंगे. इसको लेकर सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया है. इसके तहत वे सहरसा जिले में 18 सितंबर को, सुपौल जिले में 19 सितंबर को व मधेपुरा जिले में 20 सितंबर को कार्यों की समीक्षा व जांच करेंगे. साथ ही जिले के विधानसभा क्षेत्र के चिन्हित मतदान केंद्रों का निरीक्षण व बीएलओ के कागजातों की जांच भी करेंगे. इसको लेकर संबंधित निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित दावा, आपत्ति का अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन एवं चेक लिस्ट एलेक्ट्राल रॉल आब्जर्व्स में अंकित बिंदुओं का प्रतिवेदन उपस्थापित करेंगे. वे संबंधित जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के ईआरओ, एईआरओ, सभी बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर के साथ समीक्षा करेंगे. विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्यों से संबंधित अभिलेख की औचक जांच की जायेगी. साथ ही राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष, सचिव, प्रतिनिधि को भी इस कार्यक्रम की सूचना दी देने का निर्देश दिया है. जिससे किसी प्रकार की शिकायत वे भ्रमण के दौरान मिलकर दे सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है