मां के आवेदन पर दर्ज हुआ मामला

मां के आवेदन पर दर्ज हुआ मामला

By Dipankar Shriwastaw | April 3, 2025 6:20 PM

पड़ोसी देता था जान से मारने की धमकी, मंगलवार को फंदे से लटका मिला था छात्र का शव सहरसा. शहर के लक्ष्मीनिया चौक के समीप लाॅज में रहकर पढ़ाई कर रहे युवक ललटू कुमार की आत्महत्या को लेकर मृतक की मां बेबी कुमारी ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. बेबी कुमारी ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे परिजनों को फोन पर सूचना मिली कि ललटू कुमार की तबीयत काफी खराब है. जिसके बाद वे तुरंत सहरसा पहुंची. जब वह वहां पहुंची तो पता चला कि लाॅज में रहने वाले इंद्रजीत कुमार और गोलू कुमार उर्फ मिथिलेश साह उसे निजी अस्पताल ले गया था. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की मां बेबी कुमारी ने आरोप लगाया कि उनके पुत्र को साजिशन मौत के घाट उतारा गया है. उन्होंने बताया कि मृतक को पड़ोसी प्रमोद यादव द्वारा बार-बार जान से मारने की धमकी दी जाती थी. मृतक के परिजनों ने पुलिस से इस मामले की गहराई से जांच करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला हो सकता है. मालूम हो कि ललटू कुमार डुमरैल लक्ष्मिनियां चौक के पास अपनी बहन के लाॅज में रहकर पढ़ाई करता था. मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे अपने कमरे में गले में मफलर लगा कर फंदे से लटका शव मिला था. सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है. लेकिन परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के बिंदुओं पर जांच की जा रही है. सदर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. कर्मी पर दर्ज कराया नौ लाख रुपया गबन करने का मामला सहरसा इंटर्रो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड के कर्मचारी द्वारा करीब नौ लाख रुपया गबन करने का मामला सामने आया है. कंपनी के अधिकृत अधिकारी तरुण कुमार मिश्र ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. सदर थाने में दिए आवेदन में तरुण कुमार मिश्र ने बताया कि पूरब बाजार वार्ड नंबर 19 निवासी जितेंद्र कुमार कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत था. जितेंद्र कुमार को जिले में दुकानदारों से ऑर्डर लेने, उत्पादों की आपूर्ति करने और भुगतान वसूल कर कंपनी के खाते में जमा करने की जिम्मेदारी दी गयी थी. शुरुआत में सबकुछ सामान्य रहा. लेकिन कुछ समय बाद जितेंद्र कुमार ने कंपनी के खाते में पैसा जमा करना बंद कर दिया. जब कंपनी ने मामले की जांच करायी तो पता चला कि जितेंद्र कुमार द्वारा करीब आठ लाख 96 हजार रुपए का गबन किया गया है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. …………………………………………………………………………….

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है