नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज

नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 5:31 PM

सलखुआ . थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की नाबालिग लड़की को अगवा किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस थाना सलखुआ के अंतर्गत एक गांव की महिला ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि विगत 24 फरवरी की शाम को कनारिया थाना के घोंघसम गांव निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र चंद्रशेखर कुमार उर्फ कैला उसके घर में अकेले रह रही नाबालिग पुत्री को अगवा कर लिया है. जब हमलोग खेत से घर लौटे तो घर में पुत्री को नहीं देख खोजबीन की. जिसमें पता चला एक लड़का उसे बाइक पर बैठा ले गया है. हरेबा में मो मुन्ना के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरा में देखा कि चंद्रशेखर कुमार उर्फ कैला अपनी बाइक पर मेरी पुत्री को ले जा रहा है. घटना को लेकर समाज में सूचना देकर लड़का के घर गया. जहां उसके माता, पिता व भाई शत्रुघ्न यादव ने आश्वासन दिया कि एक दो दिन में लड़की बरामद कर आपको सौंप देंगे. लेकिन मेरी पुत्री को नहीं लौटाया. मुझे शंका है मेरी पुत्री के साथ गलत कार्य कर जान से मार देगा. लड़की भागने में उसके परिवार के सभी सदस्य शामिल है. थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि महिला के आवेदन के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है. वैसे मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है