पैदल जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, हाइवा ट्रक की चपेट में आने से युवक की गयी जान
पैदल जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत,
सौरबाजार . पैदल जा रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी. घटना बैजनाथपुर सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग पर सौरबाजार थाना क्षेत्र में चंदौर गांव के पास मंगलवार शाम को घटित हुई. घटना की सूचना पर सौरबाजार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है. साथ ही धक्का मारने वाले हाइवा ट्रक को जब्त कर लिया है. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी व् शव बीच सड़क पर परे रहने के कारण दोनों साइड वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लगभग आधे घंटे तक सड़क पर जाम का नजारा लगा रहा. आधा घंटा के बाद पुलिस ने शव को सड़क से हटाकर यातायात को पूरी तरह बहाल किया. मृतक युवक की पहचान बैजनाथपुर निवासी बिजल यादव के रूप में की गयी है. सड़क किनारे आसपास के लोगों द्वारा अतिक्रमण करने एवं वाहनों की रफ्तार चौक चौराहे एवं घनी बस्ती के पास भी कम नहीं होने के कारण सड़क दुर्घटना की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. स्थानीय लोगों एवं सड़क किनारे बसे परिवारों ने घनी आबादी वाले बस्ती व चौक चौराहे पर वाहनों की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटा की दर से चलाने का नियम लागू करने की मांग किया. सौरबाजार प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी है. शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है एवं धक्का मारने वाले ट्रक को जब्त कर लिया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है. बिजली शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, दुकान सहित दो घर जले सिमरी बख्तियारपुर. प्रखंड क्षेत्र के सकरा पहाड़पुर पंचायत के पूर्वी कोसी तटबंध पर स्थित एक घर एवं दुकान में सोमवार देर रात अचानक भीषण आग लग गयी. इस हादसे में एक दुकान सहित दो आवासीय घर जलकर पूरी तरह राख हो गया. जबकि लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति नष्ट हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि लगभग 11 बजे आग भड़क उठी. जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. आग की चपेट में आकर पीड़ित दुकानदार एवं गृह स्वामी पप्पू राय, सोनी देवी एवं प्रभाकर राय के घर व आगे स्थित दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया. इधर घटना के बाद पीड़ित परिवारों के समक्ष अब गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. पीड़ित परिवारों ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मामले की जांच कर आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है. वहीं जदयू नेता यशवंत सिंह पटेल ने भी प्रशासन से पीड़ित परिवारों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
