पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत

पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत

By Dipankar Shriwastaw | December 16, 2025 6:25 PM

सोनवर्षाराज . प्रखंड क्षेत्र में 16 से 20 दिसंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत मंगलवार को की गयी. इस दौरान बीडीओ अमित आनंद ने सीएचसी प्रांगण में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का विधिवत शुभारंभ किया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील करते कहा कि अभियान अवधि में अपने शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं. वहीं सीएचसी प्रभारी डॉ लक्ष्मण कुमार ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष दिशा निर्देश दिया गया है. कोई भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित नहीं रहे इसके लिए विशेष निगरानी की जा रही है. कार्यक्रम के मौके पर स्वास्थ्य कर्मी, आशा व आंगनबाड़ी सेविका सहित अन्य संबंधित कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है