निष्ठा, नेतृत्व व सशक्तिकरण की मिसाल है लखपति दीदी निशा कुमारी

निष्ठा, नेतृत्व व सशक्तिकरण की मिसाल है लखपति दीदी निशा कुमारी

By Dipankar Shriwastaw | December 16, 2025 6:19 PM

25 सौ से अधिक परिवारों को एक लाख रुपये से अधिक वार्षिक आय का कराया स्थायी स्रोत उपलब्ध सहरसा. वर्तमान में जिले के कहरा प्रखंड में सामुदायिक समन्वयक के रूप में कार्यरत निशा कुमारी जीविका के स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से पांच हजार से अधिक परिवारों के साथ सतत रूप से जुड़कर उनके सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए कार्य कर रही है. उनका कार्यक्षेत्र केवल योजनाओं के क्रियान्वयन तक सीमित नहीं है. बल्कि वे ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में महिलाओं व गरीब परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने की सशक्त मिसाल बन चुकी है. निशा कुमारी के प्रयासों से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ लगभग सभी जुड़े परिवारों तक पहुंचाया जा चुका है. आज इन परिवारों की महिलाएं इस योजना का लाभ लेकर छोटे-छोटे स्वरोजगार जैसे दुकान, सिलाई, पशुपालन, ठेला, कृषि आधारित कार्य के माध्यम से नियमित आय अर्जित कर रही हैं. यह उनके मार्गदर्शन एवं सतत फॉलोअप का ही परिणाम है कि 25 सौ से अधिक परिवारों को उन्होंने एक लाख रुपये से अधिक वार्षिक आय का स्थायी स्रोत उपलब्ध कराया. जिसके चलते उन्हें लखपति दीदी के रूप में भी घोषित किया गया. इसके अतिरिक्त, सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत निशा कुमारी ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के 181 अत्यंत गरीब परिवारों को चयनित कर स्वरोजगार से जोड़ा. इससे यह परिवार सामाजिक, आर्थिक रूप से सशक्त हुई व सम्मानपूर्वक जीवन जीने की दिशा में आगे बढ़ा. सामुदायिक कार्यों के साथ-साथ निशा कुमारी जीविका के संकुल संघ के माध्यम से मॉडल अस्पताल सहरसा में सफाई व लॉन्ड्री व्यवस्था की संपूर्ण जिम्मेदारी अत्यंत सुव्यवस्थित व प्रभावी ढंग से संचालित कर रही हैं. यह कार्य पूर्ण निष्ठा, अनुशासन व जिम्मेदारी के साथ निभा रही है. निशा कुमारी की यह यात्रा केवल एक पद की कहानी नहीं, बल्कि समर्पण, नेतृत्व एवं सामाजिक बदलाव की प्रेरणादायक ग्लोरी स्टोरी है. उनका प्रयास यह सिद्ध करता है कि सही सोच, कड़ी मेहनत एवं प्रतिबद्धता से हजारों परिवारों का भविष्य बदला जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है