आरएम कॉलेज में भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर संगोष्ठी आज
आरएम कॉलेज में भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर संगोष्ठी आ
बीस से भी अधिक विश्वविद्यालयों के प्रतिभागी कार्यक्रम में लेंगे भाग सहरसा. राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय के परीक्षा भवन स्थित प्रेक्षागृह में भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बुधवार को विभिन्न विश्वविद्यालयों से पधारे विद्वानों एवं विषय विशेषज्ञों की विद्वत परिचर्चा होगी. प्राचार्य प्रो डॉ गुलरेज रौशन रहमान द्वारा कार्यक्रम की स्वयं निगरानी की जा रही है व इसे सफलतापूर्वक संपन्न करने की पूरी तैयारी कर ली गयी है. भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ बिमलेंदु शेखर झा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलसचिव प्रो. डॉ.अशोक कुमार ठाकुर भी उद्घाटन समारोह में शामिल रहेंगे. राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय के शिक्षा संकाय एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित होगा. आइक्यूएसी समन्वयक व कार्यक्रम के सचिव डॉ ललित नारायण मिश्र ने बताया कि आज के विमर्श में विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा भारतीय ज्ञान परंपरा के मूल विषय के आलोक में भारतीय ज्ञान प्रणाली, डिजिटल साक्षरता, शैक्षिक लक्ष्य, बहुभाषावाद, विरासत प्रौद्योगिकी, शिक्षण संस्थानों में ज्ञान का वैदिक तरीका, सनातन परंपराएं, शिक्षण-अधिगम की चुनौतियां, सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों के क्षेत्रों में सीखने के विभिन्न आयामों में भारतीय ज्ञान प्रणाली में ज्ञान-विज्ञान और जीवन दर्शन, भारतीय शिक्षा पर अनुचित पश्चिमी प्रभाव को कम करने व इसे उपनिवेशवाद से मुक्ति दिलाने में भारतीय ज्ञान प्रणाली की प्रसांगिकता सहित विभिन्न उप-विषयों पर अपने अनुसंधान आलेख प्रस्तुत किये जाएंगे. जिसका लाभ यहां के छात्र-छात्राओं एवं सामाजिक विज्ञान, मानविकी, वाणिज्य व विज्ञान के अनुसंधान में पद्धतिशास्त्र के अध्ययन करने वाले पीएचडी शोधकर्ताओं को मिलेगा. मीडिया प्रभारी डॉ अक्षय कुमार चौधरी ने बताया कि संगोष्ठी में बीज वक्ता के रूप में काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के शिक्षा संकाय से प्रो डॉ नागेंद्र कुमार एवं संसाधन विशेषज्ञ के रूप में इग्नू सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक डॉ मिर्जा निहाल अहमद बेग एवं बीएनएमयू मधेपुरा के शिक्षा संकाय के प्रमुख प्रो डॉ सुरेंद्र कुमार अपने विचार प्रस्तुत करेंगे. इसके अतिरिक्त उम्मीद है कि देश भर के बीस से भी अधिक विश्वविद्यालयों के प्रतिभागी कार्यक्रम में भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
