अतिक्रमण खाली कराने को लेकर बुलडोजर एक्शन जारी
अतिक्रमण खाली कराने को लेकर बुलडोजर एक्शन जारी
छठे दिन शंकर चौक से महावीर चौक सड़क से हटाया गया अतिक्रमण सहरसा . बंगाली बाजार रेलवे ढाला पर रेल ओवरब्रिज निर्माण कार्य में अवरोधक हो रहे अतिक्रमण को छठे दिन मंगलवार को भी हटाने का कार्य जारी रहा. सड़क पर अतिक्रमण बाधा नहीं बने, इसको लेकर पिछले पांच दिनों से जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाने में जुटी है. अतिक्रमण हटाने को लेकर कहरा अंचलाधिकारी सहित सत्तरकटैया व नवहट्टा के अंचलाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी हैं. सदर थाना पुलिस की मौजूदगी में नगर निगम द्वारा छठे दिन शंकर चौक से महावीर चौक रोड़ से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया. जिला प्रशासन की लगातार कार्रवाई से सड़क पर अतिक्रमण करने वाले खुद से भी अतिक्रमण हटाने में जुट गये हैं. वहीं चिन्हित सरकारी जमीन से अतिक्रमण नहीं हटने वाले अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर एक्शन लिया जा रहा है. कहरा अंचलाधिकारी सौरभ कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में शंकर चौक से महावीर चौक सड़क से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया. अंचलाधिकारी सौरभ कुमार ने बताया कि बंगाली बाजार रेलवे ढ़ाला से पूरब पूरी तरह अतिक्रमण सोमवार को हटा लिया गया है. कुछ जगहों पर लोग खुद से ही अतिक्रमण हटाने में जुटे हैं. वहीं शंकर चौक से महावीर चौक रोड़ से अतिक्रमण हटाने का कार्य भी तेज गति से जारी है. बुधवार तक डीबी रोड से शंकर चौक होते महावीर चौक तक अतिक्रमण हटा लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
