झील का सौंदर्यीकरण: महाभारत काल की घटनाओं पर बनेगा अभिव्यक्ति स्थल, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

Bihar News: बिहार के सहरसा जिला स्थित ऐतिहासिक मत्स्यगंधा झील का कायाकल्प किया जाएगा. 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया दौरे के दौरान इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए 98 करोड़ 65 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है.

By Rani Thakur | September 14, 2025 4:12 PM

Bihar News: बिहार के सहरसा जिला स्थित ऐतिहासिक मत्स्यगंधा झील का कायाकल्प किया जाएगा. 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया दौरे के दौरान इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए 98 करोड़ 65 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है.

वृताकार ग्लास ब्रिज का निर्माण

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस परियोजना के तहत 400 मीटर का घाट बनाया जाएगा. इसके अलावा वृताकार ग्लास ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. वहीं, पार्किंग स्थल और लोगों के मनोरंजन के लिए म्यूजिकल फाउंटेन की भी स्थापना की जाएगी. इस झील परिसर में महाभारत काल की घटनाओं पर आधारित अभिव्यक्ति स्थल का भी निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा यहां यादगार वस्तुओं के बिक्री केंद्र और शहीद स्मृति स्थल का भी निर्माण किया जाएगा.

पिछले साल मिली थी मंजूरी

सरकार की योजना है कि एक म्यूजियम में इस मत्स्यगंधा झील से जुड़ी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित किया जाएगा. बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले साल नवंबर में विशेष सहायता योजना के तहत इस परियोजना को मंजूरी प्रदान की थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लोगों को रोजगार का नया अवसर मिलेगा

सरकार की यह परियोजना स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगी. इस कड़ी में यहां हस्तशिल्प, होटल और परिवहन क्षेत्र का विकास होगा. जिसमें युवाओं के लिए रोजगार के नए-नए अवसर खुलेंगे. यहां हजारों लोगों को काम मिलने की संभावना है. इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. विकास कार्यों के बाद यह मत्स्यगंधा झील धार्मिक आस्था का केंद्र और राष्ट्रीय स्तर के पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित हो जाएगा. आने वाले दिनों में इस झील का एरिया धीरे-धीरे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: राजगीर में यहां बनेगा केंद्रीय विद्यालय, पांच एकड़ जमीन पर होगा निर्माण