योजनाओं का लाभ योग्य लाभार्थियों तक पहुंचाना ही कर्तव्य : एडीएम

जिला पदाधिकारी दीपेश कुमार के निर्देश के आलोक में अपर समाहर्ता निशांत ने बुधवार को प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की.

By Dipankar Shriwastaw | December 3, 2025 7:22 PM

डीएम के निर्देश पर एडीएम ने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिया दिशा-निर्देश

सत्तरकटैया. जिला पदाधिकारी दीपेश कुमार के निर्देश के आलोक में अपर समाहर्ता निशांत ने बुधवार को प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. प्रियवत उच्च विद्यालय पंचगछिया में आहूत बैठक में बारी बारी से सभी विभागों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया. एडीएम ने विभाग में लंबित सभी कार्यों का निष्पादन त्वरित गति से करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ योग्य लाभार्थियों तक पहुंचाना ही हम सभी का कर्तव्य है. कार्य की गुणवत्ता में कोई समझौता नही किया जायेगा. बैठक के बाद एडीएम ने पीएचसी पंचगछिया का निरीक्षण किया एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वहां से पटोरी पंचायत के एक आंगनबाड़ी केंद्र एवं औकाही पंचायत में मनरेगा योजना के तहत पोखर के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया. इस मौके पर एडीएम आपदा संजीव कुमार चौधरी, पीजीआरओ मृत्युंजय कुमार, डीएलएओ अभिनव भाष्कर, डीसीएलआर धीरज कुमार, डीआरडीए निदेशक वैभव कुमार, डीटीओ सुमित कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी अश्विनी कुमार, डीएओ संजय कुमार, डीसीओ जयप्रकाश सिंह, श्रम अधीक्षक मनोज कुमार, एडीपीसी शैलेंद्र चौधरी, डीपीओ आइसीडीएस कुमारी पुष्पा, डीपीएम जीविका श्र्लोक कुमार, बीडीओ रोहित कुमार साह, सीओ शिखा सिंह सहित दर्जनों पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है