गांव के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है : बीडीओ

प्रखंड कार्यालय में बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने बुधवार को प्रखंड के मुखिया के साथ बैठक की.

By Dipankar Shriwastaw | December 3, 2025 7:39 PM

बीडीओ ने सभी मुखिया को विकास कार्यों की बारीकी की दी जानकारी

सलखुआ. प्रखंड कार्यालय में बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने बुधवार को प्रखंड के मुखिया के साथ बैठक की. इसमें ग्रामीणों की समस्याएं दूर करते हुए सभी पंचायतों में विकास कार्य की गति तेज करने की बात कही तथा प्रधानमंत्री आवास योजनाओं में लाभुकों के चयन का नियम बताया. बीडीओ कुमार ने कहा कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है.

उन्होंने सभी मुखिया को विकास कार्यों में एवं योजनाओं के गतिविधियों में कई महत्वपूर्ण बारीकियों से संबंधित जानकारी दी. ऐसी योजनाओं का चयन करें, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो. इसके अलावे प्रमाण पत्र के दौरान जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र में भूमि संबंधी दस्तावेज की अच्छे से जांच करने, राशन वितरण में सभी गांव टोलो पंचायत में पारदर्शिता लाने संबंधी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सर्वजन पेंशन योजना के तहत सभी वृद्ध लोगों को पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है. पेंशन में रिजेक्शन पर ध्यान दें. उन्होंने स्पष्ट कहा कि मुखिया यह ध्यान दें. सभी रोजगार सेवक एवं पंचायत सेवक प्रतिदिन 2 घंटे पंचायत सचिवालय में समय अवश्य दें.

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में लाभार्थियों के चयन के मानदंडों के बारे में है, जिसमें मुखिया ग्राम पंचायत के साथ बैठक करके यह तय किया जाता है कि कौन से परिवार पात्र हैं. पात्र परिवारों की पहचान करने के लिए सामान्य मानदंड हैं. परिवार के पास अपना पक्का घर न हो, आय की एक निश्चित सीमा 2.5 लाख से अधिक नहीं हो परिवार के पास पहले से कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए. ऐसे परिवार जिनमें सक्षम सदस्य नहीं हैं या जो दिव्यांग हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जाती है.

चयन प्रक्रिया

यह चयन प्रक्रिया ग्राम पंचायत स्तर पर एक बैठक में मुखिया की उपस्थिति में की जाती है, जिसमें नियमों के अनुसार पात्र परिवारों की पहचान की जाती है. यह प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल पर भी की जाती है. जहां आप अपनी स्थिति की जांच कर सकते हैं. सभी मुखिया को इस योजना का लाभ अपने क्षेत्र में मनरेगा लाभुक किसानों को दिलाने की बात भी कही. मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष सलखुआ मुखिया रणवीर यादव, कोपरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार उर्फ भिन्सी यादव, मुबारकपुर मुखिया प्रतिनिधि मसिर आलम, चानन मुखिया प्रतिनिधि मंटून पासवान, सरपंच मिथिलेश साह सहित अधिकांश पंचायतों के मुखिया मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है