बाल कवि सम्मेलन सीजन दो का आयोजन 21 को

बाल कवि सम्मेलन सीजन दो का आयोजन 21 को

By Dipankar Shriwastaw | September 16, 2025 5:55 PM

कक्षा छह से 12 तक के बच्चे ले सकते हैं भाग सहरसा. हिंदी पखवाड़ा व दिनकर जयंती की पूर्व संध्या पर सरकारी व निजी विद्यालय के बच्चों के साहित्यिक सृजनात्मकता व रचनाशीलता के लिए बाल कवि सम्मेलन सीजन दो आयोजन किया जायेगा. शिक्षक आनंद कुमार झा ने कहा कि सीनियर वर्ग में कक्षा नौ से 12 व जूनियर वर्ग में कक्षा छह से आठ तक के बच्चों का चयन किया जायेगा. जानकारी दोनों वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं पांच-पांच सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा. साथ ही सभी बच्चों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा. इसके लिए स्वरचित कविता किसी भी विषय पर हो सकती है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को अपने साथ आधार की छायाप्रति लाना आवश्यक होगा. इसके लिए पंजीयन का कोई शुल्क नहीं है. प्रतियोगिता प्रमंडलीय पुस्तकालय में 21 सितंबर को दिन के 10 बजे से होगी. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 7767114341 पर अपना नाम लिखवाने के लिए संपर्क या व्हाट्सएप कर सकते हैं. आपसी विवाद में मारपीट सोनवर्षाराज. बसनही थाना क्षेत्र के झिटकिया गांव में आपसी विवाद में मारपीट किये जाने का एक मामला सामने आया है. इस बाबत पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में सरौनी मधेपुरा पंचायत के झिटकिया वार्ड 5 निवासी विद्यानंद मुखिया ने बताया कि बीते 8 सितंबर की शाम अपने बांस के बगीचे में शौच करने जा रहा था. इस दौरान बगीचे में हथियार व डंडे से लैस पूर्व से घात लगाकर बैठे गांव के ही बाबू साहब मंडल, शिवम कुमार व ओम मंडल जान मारने की नीयत से मारपीट करने लगा. आरोपितों के मारपीट से गंभीर रूप से घायल होने व हो हल्ला करने पर ग्रामीणों के बीच बचाव पर पीड़ित का जान बच सका. पीड़ित ने बताया कि इस दौरान आरोपितों ने पिता की तरह ही पीड़ित को भी जान से मार देने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है