कार व ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में ऑटो चालक की मौत, कार चालक गंभीर

कार व ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में ऑटो चालक की मौत, कार चालक गंभीर

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 6:09 PM

सहरसा . बनगांव थाना क्षेत्र के बनगांव महिषी मुख्य सड़क के गहन टोला के समीप मंगलवार सुबह को एक मालवाहक ऑटो व एक कार बीआर 01 पीपी 8197 की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो जाने से ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि कार चालक को इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भेजा गया. जानकारी अनुसार ऑटो चालक सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के दिवारी गांव निवासी ज्वाला यादव का पुत्र मिथिलेश यादव है. जो अपने मालवाहक ऑटो पर पटाखा को लेकर झंझारपुर जा रहा था. अचानक बनगांव थाना क्षेत्र के गहन टोला के समीप दुर्घटना का शिकार हो गया. सूचना मिलने पर बनगांव थाना पुलिस दुर्घटना ग्रस्त ऑटो व कार को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के घर में पत्नी करुणा देवी एवं चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. जिसका भरण पोषण मिथिलेश यादव मालवाहक ऑटो से ही करते थे. लेकिन घटना के बाद पत्नी सहित चार छोटे छोटे बच्चों पर से पिता का साया उठ जाने से परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है