मुआवजे को लेकर कनीय अभियंता पर रिश्वत मांगने का आरोप
मुआवजे को लेकर कनीय अभियंता पर रिश्वत मांगने का आरोप
खेत में नीचे तक झूल रहे हाईटेंशन बिजली तार के स्पर्श से हुई थी मौत मृतक की पत्नी ने लगाया आरोप, आवेदन दे न्याय की लगायी गुहार सोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र के मोकमा में खेत में नीचे तक झूल रहे हाईटेंशन बिजली तार के स्पर्श से 30 सितंबर को अनिल पोद्दार की मौत के बाद मुआवजे को लेकर मौरा विद्युत पावर सब स्टेशन के कनीय अभियंता पर मृतक की पत्नी ने 50 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. रविवार को मृतक की पत्नी अनीता देवी ने स्थानीय विधायक रत्नेश सादा को लिखित आवेदन देकर कनीय अभियंता नीरज कुमार पर कानूनी कार्रवाई व बिजली विभाग से मुआवजा दिलवाने की गुहार लगायी है. मृतक की पत्नी ने बताया कि उनके खेतों के बहियार में ग्यारह हजार वोल्ट हाईटेंशन का तार जमीन के बहुत नजदीक लटका था. इसी दौरान 30 सितंबर की शाम उसके पति अनिल पोद्दार जलावन लाने अपने खेत गये थे. इसी दौरान नीचे तक लटक रहे हाईटेंशन बिजली की तार की चपेट में आ गये. जिससे उनकी तत्काल मौत हो गयी. घटना के बाद बसनही थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए मृतक के शव का बकायदा पोस्टमार्टम भी करवाया गया था. जिसमें हाईटेंशन करंट से मौत की भी पुष्टि हुई थी. उसके बाद मृतक की पत्नी मुआवजे के लिए मौरा पावर सब स्टेशन के कनीय अभियंता नीरज कुमार से मिली. लेकिन कनीय अभियंता ने मुआवजे का कागजात विभाग में आगे बढाने के एवज में 50 हजार रुपये की मांग की. पैसे देने में असमर्थता जताने पर कनीय अभियंता ने उसका काम करने से इंकार कर दिया. इस बाबत पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक रत्नेश सादा ने कहा कि मौरा विद्युत पावर सब स्टेशन के कनीय अभियंता के विरुद्ध लगातार शिकायत मिल रही है. कार्यपालक अभियंता से समुचित जांच कर कार्रवाई करने को कहा गया है. वहीं कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने कहा कि विधायक रत्नेश सादा से बात हुई है. जहां तक कनीय अभियंता द्वारा पैसे मांगने की बात है तो उसकी जांच कर समुचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
