तीन रेलखंड को जोड़ती बैजनाथपुर अंदौली को मिला जंक्शन का दर्जा
तीन रेलखंड को जोड़ती बैजनाथपुर अंदौली को मिला जंक्शन का दर्जा
अब मेल एक्सप्रेस ट्रेन भी बैजनाथपुर अंदौली जंक्शन पर रुकेगी सहरसा-फारबिसगंज और दरभंगा रेलखंड को जोड़ती है बैजनाथपुर अंदौली रेलवे स्टेशन जंक्शन पर बढ़ेगी यात्री सुविधा सहरसा . कभी यात्री सुविधा से विहीन सहरसा-सरायगढ़ रेलखंड के बीच बैजनाथपुर आंदोली रेलवे स्टेशन पर अब जल्द ही रेल यात्रियों को आधुनिक सुविधा मिलेगी. बैजनाथपुर अंदौली स्टेशन को अब जंक्शन का दर्जा मिल चुका है. एक तरफ सहरसा जंक्शन, फारबिसगंज और दरभंगा तीन रेलखंड को जोड़ने वाली बैजनाथपुर अंदौली स्टेशन अब जंक्शन का दर्जा प्राप्त करने के बाद रेलवे बोर्ड के मानचित्र पर आ गया है. आने वाले दिनोंमें यात्रियों को इस स्टेशन पर सभी यात्री सुविधा मिलेगी. यहां बता दें कि सहरसा-फारबिसगंज रेलखंड के बीच बैजनाथपुर आंदोली रेलवे स्टेशन कभी हॉल्ट था. सरायगढ़ रेलवे स्टेशन से पहले बैजनाथपुर आंदोली रेलवे स्टेशन को सहरसा-फारबिसगंज रेलखंड के अमान परिवर्तन के बाद स्टेशन का दर्जा मिलना था. अब तीन रेलखंड को जोड़ता यह रेलवे स्टेशन जंक्शन का दर्जा प्राप्त कर चुका है. मेल एक्सप्रेस ट्रेन भी रुकेगी जंक्शन का दर्जा प्राप्त होने के बाद बैजनाथपुर अंदौली जंक्शन से भविष्य में नई ट्रेनों चलने की भी संभावना बढ़ गई है. वहीं सहरसा और फारबिसगंज से आने वाली मेल एक्सप्रेस ट्रेन भी इस जंक्शन पर रुकेगी. इसके अलावा टिकट काउंटर के साथ बैजनाथपुर अंदौली जंक्शन पर यात्री सुविधा भी बढ़ाई जायेगी. जिसकी तैयारी रेलवे द्वारा की जा रही है. इसके अलावा रेल सूत्र की माने तो जंक्शन होने की वजह से यहां से नई ट्रेन चलाई जाने की भी संभावना बढ़ गयी है. 26 दिसंबर से रेल किराया होगा महंगा यात्रियों को राहत, मासिक और सीजन टिकट पर नहीं होगा कोई बदलाव सहरसा . दिसंबर के अंतिम महीने में अब रेल सफर आसान नहीं होगा. रेलवे ने अपने किराये में बढ़ोत्तरी का एलान किया है. रेलवे की इस घोषणा के तहत जनरल, मेल/एक्सप्रेस और एसी श्रेणियों के टिकट महंगे हो जायेंगे. इस बारे में पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि जारी घोषणा के अनुसार किराये की ये बढ़ी हुई दरें 26 दिसंबर से लागू कर दी जायेंगी. हालांकि रेलवे ने राहत देते हुए स्पष्ट किया है कि लोकल ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जबकि 26 दिसंबर से किराये में होने वाले बढ़ोत्तरी का असर लंबी दूरी के यात्रियों पर पड़ेगा. साधारण श्रेणी में 215 किमी तक किराया नहीं बढ़ाया गया है, लेकिन उससे अधिक की दूरी पर एक पैसा और मेल-एक्सप्रेस व एसी में 2 पैसे प्रति किमी अतिरिक्त बढ़ोत्तरी की गयी है. 500 किमी की नॉन-एसी यात्रा करने वाले यात्रियों को 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. इस बदलाव से अनुमानित राजस्व लाभ 600 करोड़ रुपए होगा. रेलवे किराये में बढ़ोत्तरी का फैसला सीधे तौर पर लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों के बजट को प्रभावित करेगा. रेलवे को होगी 600 करोड़ की अतिरिक्त कमाई रेलवे की आय में वृद्धि करना है. किराये में होने वाली इस बढ़ोत्तरी से भारतीय रेलवे को 600 करोड़ की अतिरिक्त कमाई होगी. यह राशि रेलवे के परिचालन और रखरखाव के खर्चों को संतुलित करने में मदद करेगी. इसमें रेलवे स्टेशन की सुविधाएं, कोचों का रखरखाव और सुरक्षा व्यवस्था शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
