17.25 लीटर विदेशी शराब बरामद, चोरी की बाइक जब्त, तस्कर फरार
17.25 लीटर विदेशी शराब बरामद, चोरी की बाइक जब्त, तस्कर फरार
पतरघट. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत जम्हरा पंचायत स्थित भरना टोला बस्ती के गौरयारी मोड़ के समीप शनिवार की देर शाम पतरघट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो बाइक पर बंधे दो कार्टून में 17.25 लीटर विदेशी शराब बरामद कर बड़ी सफलता हासिल करते हुए दोनों बाइक को जब्त कर लिया. जबकि शराब तस्कर पुलिस को देखते ही मौके से पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. थाना अध्यक्ष शशिकुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में पुअनि प्रशांत कुमार, पीटीसी धर्मवीर चौधरी पुलिस बल के साथ भरना टोला मोड़ के समीप पहुंचे. जहां गौरियारी मोड़ के पास बांसबिट्टी के समीप पुलिस वाहन को देख दोनों तस्कर बाइक छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते भाग निकलने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि दोनों बाइक पर एक-एक कार्टून में विदेशी शराब कुल 17.25 लीटर शराब बरामद किया गया तथा दोनों बाइक को जब्त कर लिया. उन्होंने बताया कि जब्त एक बाइक बिहारीगंज थाना क्षेत्र से छिनतई की है. जिसका पुलिस द्वारा सत्यापन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विदेशी शराब बरामदगी के मामले में रौशन पटेल पिता वीरेंद्र पटेल ग्राम भरना टोला जम्हरा व गजेन्द्र कुमार पिता फूलचंद मंडल ग्राम भरना भद्दी दोनों थाना पतरघट को नामजद करते पतरघट थाना में मामला दर्ज किया गया है. समाहरणालय से सेवानिवृत कर्मी लाला अरुण कुमार सिन्हा का हुआ निधन सहरसा . नया बाजार निवासी लाला अरुण कुमार सिन्हा का रविवार को अपने आवास पर निधन हो गया. वे 86 वर्ष के थे एवं कई दिनों से बीमार चल रहे थे. स्व.सिन्हा अपने पीछे दो पुत्र एवं चार पुत्रियां सहित नाती पोते से भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. वे समाहरणालय से आशुलिपिक पद से सेवानिवृत्त होने के बाद बतौर अधिवक्ता व्यवहार न्यायालय में प्रैक्टिस भी किया. साथ ही कई सामाजिक संगठनों से भी उनका जुड़ाव रहा. उनके निधन पर समाज के कई गणमान्य लोगों ने दुख व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
