अपने अनुभव व संघर्ष बच्चों से किया साझा

अपने अनुभव व संघर्ष बच्चों से किया साझा

By Dipankar Shriwastaw | December 21, 2025 6:07 PM

नवोदय विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों के मिलन समारोह का हुआ आयोजन कहरा. पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय बरियाही में रविवार को नवोदय विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य नीलम कुमारी व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर विद्यालय प्रभारी प्राचार्य नीलम कुमारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से पढ़ रहे बच्चों में आत्म विश्वास पैदा होता है. साथ ही संघर्ष करने की क्षमता विकसित होती है. पूर्ववर्ती छात्रों ने भी अपने-अपने अनुभव और संघर्ष बच्चों के साथ शेयर किया और सफलता के मूल मंत्र से अवगत कराया. इस मौके पर शिक्षक बिनोद बिहारी, एएन सिंह, नीरज कुमार, मनीष कुमार, अरविंद यादव, अजय कुमार, प्रदीप कुमार चौधरी, वॉलेंदु प्रसाद, एन के पी गुप्ता, शकुंतला कुमारी, संजय कुमार, सतरूपा, पूनम कुमारी, विकास कुमार सहित पूर्ववर्ती छात्र अध्यक्ष मिथलेश कुमार, कोषाध्यक्ष विशाल सिंह, सचिव पप्पू कुमार, सोनू कुमार, संजीत कुमार, शुभम विनय, किशोर कुमार, रवि चौधरी, नीतीश कुमार, विक्रम कुमार सहित अन्य विद्यालय परिवार सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है