मारपीट कर किया घायल
मारपीट कर किया घायल
सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के नरियार वार्ड नंबर 9 निवासी मो गफ्फार ने मारपीट कर घायल कर देने को लेकर इलाज के दौरान पुलिस को फर्द बयान दिया है. दिए गए फर्द बयान में पीड़ित ने कहा कि वार्ड के ही मो सलाम, मो कलाम, गुलशन खातून, रेहाना खातून, मो जफर, अजिमा खातून सभी हरबे हथियार से लैस होकर मेरे घर में घुसकर पंचायत में नहीं आने को लेकर मुझे, मेरी बेटी, मेरे भाई और मेरे पिता को फरसा से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया. वहीं गला से 80 हजार कीमत का सोने का चेन व 18 सौ रुपया नगद छीनने सहित 2 लाख रुपया रंगदारी की मांग की. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. रंगदारी मांगने व जमीन पर कब्जे की कोशिश का आरोप सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के अमन चौक वार्ड नंबर 38 निवासी मो खुर्शीद आलम ने सदर थाना में आवेदन देकर स्थानीय भू-माफिया पर रंगदारी मांगने व जमीन पर कब्जे की कोशिश का आरोप लगाया है. पीड़ित ने बताया कि सहरसा मौजा स्थित 10 कट्ठा जमीन खरीदा था. जिस पर मो शहाबुद्दीन व लखींदर शर्मा सहित 10-12 हथियारबंद लोग कब्जा करना चाहते हैं. आरोप है उक्त लोग जमीन पर पहुंचकर गाली-गलौज, मारपीट कर दस लाख रुपये रंगदारी की मांग की एवं विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. भीड़ जुटने पर आरोपित फरार हो गये. पीड़ित ने कहा कि आरोपितों ने जेब से नकद राशि भी छीन लिया. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. 23 से 27 सितंबर तक वैशाली एक्सप्रेस चलेगी वाराणसी और अयोध्या के रास्ते सहरसा. गोरखपुर से डोमिनगढ़ तीसरी लाइन तथा गोरखपुर से नकहा जंगल तक दोहरीकरण को लेकर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है. इस वजह से इस क्षेत्र पर मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है. सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली 12553 सुपरफास्ट ट्रेन 23 से 27 सितंबर तक वाराणसी अयोध्या के रास्ते चलायी जायेगी. वहीं 12524 नई दिल्ली से सहरसा वैशाली सुपरफास्ट 26 सितंबर को वाराणसी अयोध्या के रास्ते चलेगी. इसके अलावा 15529-15530 सहरसा आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 और 25 सितंबर को रद्द रहेगी. वहीं 15531-32 सहरसा अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस 22 और 23 सितंबर को परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी. 23 सितंबर से 27 सितंबर तक पूर्णिया कोर्ट से सहरसा के रास्ते अमृतसर तक जाने वाली 14617 जनसेवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से वाराणसी, प्रतापगढ़ ,रायबरेली, लखनऊ के रास्ते चलेगी. वहीं 22 सितंबर से 26 सितंबर तक 14618 अमृतसर पूर्णिया जन सेवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायबरेली, लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी के रास्ते चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
