घोड़े से चरा दी फसल
आवेदक ने बताया कि गांव के ही तुला देवी पति टिरण यादव ने गुरुवार की रात्रि में दो घोड़ा को छोड़कर फसल चरा दिया.
सोनवर्षाराज बसनही थाना क्षेत्र के मंगुवार गांव के नासी टोला वार्ड नंबर 1 के सतेन्द्र सिंह की खेत ठेका पर लेकर विजेन्द्र यादव ने गेहूं की फसल की थी. जिसे घोड़ा से चराने के मामला को लेकर थाना में आवेदन दिया. आवेदक ने बताया कि गांव के ही तुला देवी पति टिरण यादव ने गुरुवार की रात्रि में दो घोड़ा को छोड़कर फसल चरा दिया. वहीं गृहस्वामी ने दोनों घोड़ा को पकड़ कर अपने कब्जे में लेकर बसनही थाना को फोन किया. जिसको लेकर आवेदन भी दिया. इस बाबत प्रभारी थाना अध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी. सांसद दिनेश चंद्र यादव ने वैज्ञानिक खोज के लिए डॉ राज सरदार को दी बधाई सहरसा मधेपुरा लोकसभा के सांसद दिनेश चंद्र यादव ने हर्ष व्यक्त करते हुए वार्ड संख्या नौ नरियार निवासी डॉ राज सरदार को पर्यावरण प्रदूषण से निवारण के लिए उनके नये शोध जिसमें उन्होंने प्लास्टिक को खाने वाली बैक्टेरिया की खोज की है, इसके लिए बधाई एवं शुभकामना दी. सांसद ने प्लास्टिक जैसी जटिल समस्या के प्रति चिंता जताते कहा कि वर्तमान समय में प्लास्टिक के उपयोग से प्रदूषण एक वैश्विक समस्या है. जिसका दुष्प्रभाव समस्त पर्यावरण पर पड़ता है. इसके जैविक निवारण की सख्त आवश्यकता है. इस दिशा में डॉ सरदार का शोध जिसमे बैक्टेरिया द्वारा जैविक विधि से प्लास्टिक को खाने एवं बायोमास उत्पादन में बढ़ोतरी से यह समस्या का समाधान संभव हो सकेगा. सांसद ने प्रकृति संरक्षण की दिशा में सभी को अत्यधिक प्लास्टिक के प्रयोग से बचने के सलाह भी दी. डॉ सरदार को वैज्ञानिक खोज की दिशा में नित नये आयाम गढ़ने के लिए एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते खुशी जाहिर की. साथ ही आगामी जून माह में डॉ राज सरदार को दुनिया की सबसे बड़ी एवं पुरानी साइंटिफिक सोसाइटी, अमेरिकन सोसाइटी ऑफ माइक्रोबायोलॉजी के द्वारा अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित अधिवेशन में अपना शोध प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया है. डॉ सरदार इस साइंटिफिक सोसाइटी के सदस्य भी हैं. सांसद ने कहा कि यह कोसी क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है की एक छोटे से गांव, समाज का लड़का वैश्विक प्लेटफॉर्म पर अमेरिका में वैज्ञानिकों के साथ अपना शोध प्रस्तुत करेंगे. उन्होंने कहा कि डॉ राज सरदार ने इस क्षेत्र का मान बढ़ाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
