नाबालिग पुत्री के अपहरण को लेकर दिया आवेदन

नाबालिग पुत्री के अपहरण को लेकर दिया आवेदन

By Dipankar Shriwastaw | September 14, 2025 6:16 PM

सहरसा. खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीरनगरा पंचायत के सिसवा गांव निवासी ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़िता ने बताया कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पासवान टोला वार्ड नंबर 17 स्थित आभा निवास के मालिक संतोष झा के मकान में किराए का रूम लेकर रहती थी. वे इंटर की छात्रा है जो यहां रहकर पढ़ाई करती थी. बीते दिनों उनके ही गांव खगड़िया जिले के पीरनगरा वार्ड नंबर 8 निवासी उमेश यादव का पुत्र अखिलेश कुमार उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया. उन्होंने देखा कि अखिलेश यादव, उमेश यादव, मिथिलेश यादव, नीतीश कुमार सहित अन्य लोग उनकी पुत्री के लॉज पर पहुंचे और उनकी पुत्री को लॉज से बाहर बुलवाया. फिर जबरन उनका अपहरण कर खगड़िया लेकर चले गये. जब वे उमेश यादव से मिलने उनके घर पर पहुंचे तो उनके साथ जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते गाली गलौज की गयी. साथ ही मारपीट करते लूटपाट मचायी गयी. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. 10 लाख की मांगी रंगदारी, की मारपीट सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के बस्ती मसरफ चौक वार्ड नंबर 38 निवासी मीर मोहिम अली के पुत्र मीर फहीम अली ने सहरसा बस्ती निवासी नामित लोगों के खिलाफ पहले 10 लाख की रंगदारी मांगने व नहीं दिए जाने पर घर में घुसकर गाली-गलौज करने, मारपीट करने, लूटपाट मचाने और नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि उनके ही मोहल्ले के ओवेस करणी उर्फ चुन्ना, अबू बकर उर्फ मुन्ना, मो निजाम, मो सरफराज, मो नईम, मो मिस्टर सहित अन्य अज्ञात युवक हरवे हथियार के साथ उनके घर पहुंचे. उसके बाद पूर्व में मांगी गयी 10 लाख की रंगदारी मांगी. जिसका विरोध किए जाने पर घर में घुसकर मारपीट करते लूटपाट मचाया. इस दौरान उनकी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी किया. उसका जबरन अपहरण करने का भी प्रयास किया. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. …………………………………………………………………………………. बाइक की चोरी सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के दिघिया गांव निवासी मो इस्लाम के पुत्र ने निबंधन कार्यालय के समीप से अपनी बाइक चोरी हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वे अपनी बाइक बीआर 11 जेड 9744 से कागजात खरीदने निबंधन कार्यालय पहुंचे थे. जहां अपनी बाइक लगाकर कागजात खरीदने चले गये. वापस लौटे तो देखा कि उनकी बाइक चोरी हो गयी थी. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. ……………………………………………………………….. जेल गेट से बाइक की चोरी सहरसा . जिले के बनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर पंचायत के ढोली गांव वार्ड नंबर 16 निवासी लालेश्वर साह के पुत्र संतोष साह ने जेल गेट से अपनी बाइक की चोरी हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने बताया कि वे अपनी बाइक बीआर 19 क्यू 7450 से अपने जेल में बंद रिश्ते के साला से मिलने पहुंचे थे. मुलाकात के बाद वापस लौटे तो देखा उनकी बाइक चोरी हो गयी थी. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. ………………………………………………………………………….. एक्स-रे रूम की खिड़की को तोड़कर लाखों के कीमती सामान की चोरी सहरसा . सदर अस्पताल के पुराने भवन के बंद पड़े एक्स-रे रूम की खिड़की को तोड़कर लाखों के कीमती सामान की चोरी का मामला सामने आया है. चोरी को लेकर सदर थाना में दिये आवेदन में सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ शिव शंकर मेहता ने बताया कि बीते दिनों पुराने भवन के अंदर संचालित एक्स-रे रूम की जांच करने पर पता चला कि उनके पीछे का खिड़की पूरी तरह टूटा हुआ था. फिर एक्स रे टेक्निशियन सह प्रभारी अमरनाथ मंडल से जांच करवायी गयी. जिसमें पता चला कि एक्स रे रूम में रखे लाखों रुपया के कीमती सामान की चोरी हो गयी है. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. ………………………………………………………………………….. घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट का आरोप सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के जरसैन वार्ड नंबर 11/2 निवासी भूपेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र नंदकिशोर यादव ने अपने ही गांव के नामित लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने और लूटपाट मचाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि पुराने विवाद में उनके पड़ोसी सुरेश यादव, मनीष कुमार उर्फ बौआ, सिंटू कुमार, प्रिंस कुमार, विपुल यादव सहित अन्य लोग गाली गलौज करते उनके घर पहुंचे. विरोध करने पर मारपीट किया और लूटपाट मचाया. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है