ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

By Dipankar Shriwastaw | March 28, 2025 6:38 PM

सहरसा – मानसी रेलखंड के रानीबाग स्थित निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के समीप हुआ हादसा सिमरी बख्तियारपुर . पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा – मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन से उत्तर रानीबाग ढाला से आगे आउटर सिंग्नल के बाद रेल पोल संख्या 26/17 एवं 26/16 के बीच निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के समीप शुक्रवार दोपहर बाद बख्तियापुर पुलिस ने रेल ट्रैक पर से एक अज्ञात व्यक्ति का शव क्षत – विक्षत हालत में बरामद किया गया. शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गयी. हर कोई उसे पहचानने की कोशिश करता रहा. लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पायी. इधर घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार, दारोगा नरेंद्र सिंह, बालदेव राम, सुधीर कुमार सहित अन्य पुलिस बल शव लेकर कागजी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गये हैं. खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है