हिरासत में मारपीट, गाली-गलौज और 40 हजार रुपए की अवैध वसूली का लगाया आरोप
हिरासत में मारपीट, गाली-गलौज और 40 हजार रुपए की अवैध वसूली का लगाया आरोप
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार पुलिस अधिकारी ने कहा, मामला जमीन विवाद का, पूछताछ के बाद छोड़ा था, मारपीट की नहीं है जानकारी सहरसा. सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र से पुलिसिया ज्यादती का गंभीर मामला सामने आया है. दुधैला निवासी 10वीं कक्षा के छात्र गोविंद कुमार ने सोनवर्षा कचहरी थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक संदीप राम पर हिरासत में मारपीट, गाली-गलौज और 40 हजार रुपए की अवैध वसूली का आरोप लगाया है. इस संबंध में पीड़ित छात्र ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है, पीड़ित गोविंद कुमार ने दिए गये आवेदन में आरोप लगाया है कि 27 नवंबर दोपहर लगभग 12 बजे अवर निरीक्षक संदीप राम ने उसे बिना किसी वैधानिक कारण के जबरन पकड़ लिया और थाना परिसर ले जाकर लगभग नौ घंटे तक अवैध रूप से बंद रखा. इस दौरान उससे चालीस हजार रुपये की मांग की गयी. जब उसने खुद को गरीब परिवार का छात्र बताते हुए इतनी बड़ी राशि देने में असमर्थता व्यक्त की तो उसके साथ गाली-गलौज की गयी और मारपीट भी की गयी, पुलिस अधिकारी ने उसे धमकी दी कि अगर उसने मांगी गई रकम नहीं दी तो उसे आर्म्स एक्ट के फर्जी मामले में जेल भेज दिया जायेगा. उसके पिता राजो यादव जब थाना पहुंचे और विनती की कि वे गरीब परिवार से आते हैं और इतनी राशि देने में असमर्थ हैं, तब भी उन्हें अपमानित किया गया. इसके बाद, मजबूरी में पिता ने इधर-उधर से उधार लेकर 20 हजार रुपये संदीप राम को दिये. जिसके बाद देर रात लगभग 9 बजे उसे छोड़ा गया. पीड़ित का यह भी आरोप है कि थाने से निकलते समय उसे यह चेतावनी दी गई कि यदि दो दिनों के अंदर शेष 20 हजार रुपया नहीं दिया गया तो उसे और उसके पिता दोनों को फिर से गिरफ्तार कर फर्जी मुकदमे में फंसा दिया जायेगा. पीडित ने एसपी से गुहार लगाई है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिस अधिकारी पर आवश्यक कार्रवाई की जाये. ताकि वह और उसका परिवार सुरक्षित रह सके. इस मामले में पूछने पर पुलिस अधिकारी संदीप राम ने आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि मारपीट जमीन संबंधी विवाद है. एक सप्ताह पहले केस दर्ज हुआ था. पूछताछ के लिए थाना लाये थे. मारपीट की जानकारी नहीं है. ऑडियो हो रहा वायरल इधर सोशल मीडिया पर संदीप राम व पीड़ित गोविंद कुमार के परिजन गोपाल का ओडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिस अधिकारी द्वारा डीआईजी आफिस से शिकायत का आवेदन वापस लेने के लिए धमकी दी जा रही है. प्रभात खबर वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. वायरल ऑडियो में पुलिस अधिकारी द्वारा कहा जा रहा है कि तुम्हारा भाई पागल हो गया है. सुने हैं कि कल जा के आवेदन दिया है. डीआईजी आफिस से फोन गया था कि ऐसा ऐसा एलिगेशन है. भविष्य खराब कर देंगे. अब बताओ तुमको क्या करना है. तुम जा के चुपचाप उससे बोलो जाकर आवेदन वापस लेने, तुम्हारे भलाई के लिए कह रहे हैं. हमको थोड़ी परेशानी होगी, लेकिन गोपाल तुम्हारा भविष्य खराब हो जायेगा. तुम्हारा भाई जो किया है, उसको मंहगा पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
