कृषि समन्वयक अपने क्षेत्र के खाद बीज दुकान की करें निगरानी
कृषि समन्वयक अपने क्षेत्र के खाद बीज दुकान की करें निगरानी
महिषी. मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में क्षेत्र के किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने की मंशा से प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई. प्रखंड प्रमुख रियाज आलम की अध्यक्षता व बीडीओ भरत कुमार सिंह की मौजूदगी में संचालित बैठक को संबोधित करते प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक पंडित ने कहा कि क्षेत्र में रबी की खेती में किसानों को ससमय खाद व बीज उपलब्ध कराने की दिशा में विभागीय पहल शुरू है. किसान अपनी जरूरत के अनुसार नजदीकी डीलर से सरकारी दर पर बीज व खाद खरीद कर खेती कर सकेंगे. सभी कृषि समन्वयक अपने क्षेत्र के खाद बीज दुकान की निगरानी करेंगे व शिकायत पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ भरत कुमार सिंह ने किसानों को पारंपरिक खेती को छोड़ नई तकनीक से खेती को उद्योग के रूप में बढ़ावा देना होगा. ताकि आपकी आमदनी में इजाफा हो सके. बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष जवाहर ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीकृष्ण झा, प्रखंड राजद अध्यक्ष शंभू मुखिया, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष सुशील पासवान, माकपा अध्यक्ष दिलीप ठाकुर, पूर्व पंसस बिपिन पासवान, संदीप पासवान, कृषि समन्वयक दीपक कुमार, परितोष कुमार, शिव कुमार मिश्रा, संजीव कुमार झा, अंबर कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मदन सिंह, लेखापाल दीक्षा पासवान सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
