अधिवक्ता अखिलेश कुमार वर्मा दूसरी बार बने विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक

अधिवक्ता अखिलेश कुमार वर्मा दूसरी बार बने विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक

By Dipankar Shriwastaw | September 16, 2025 5:45 PM

सहरसा . भाजपा जिलाध्यक्ष साजन शर्मा ने प्रदेश नेतृत्व के अनुमोदन से सिविल कोर्ट सहरसा के वरीय अधिवक्ता अखिलेश कुमार वर्मा को फिर से दूसरी बार भाजपा विधि प्रकोष्ठ का जिला संयोजक मनोनीत किया है. इस पद पर मनोनयन के लिए अखिलेश कुमार वर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री भिखूभाई दिलासानीया, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक विंध्यांचल राय, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ आलोक रंजन एवं जिलाध्यक्ष साजन शर्मा सहित समस्त भाजपा जिला टीम के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते कहा कि पार्टी द्वारा जो दायित्व दिया गया है, उसके लिए वे सदैव तत्पर रहकर संगठन एवं पार्टी के प्रति निष्ठा, ईमानदारी व निर्भीकता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे. साथ ही विधि प्रकोष्ठ के सभी साथियों, अभिभावकों व मातृ शक्ति का सहयोग एवं आशीर्वचन के लिए सबों का आभार व्यक्त करते आश्वस्त किया कि आने वाले समय में सभी के आशीर्वचन व सहयोग से भाजपा विधि प्रकोष्ठ निरंतर अधिवक्ताओं के हित के प्रति अग्रणी रहेगा. मौके पर विधि प्रकोष्ठ के सभी अधिवक्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है