बच्चों के बीच विवाद को लेकर महिला को पीटकर किया जख्मी

बच्चों के बीच विवाद को लेकर महिला को पीटकर किया जख्मी

By SHUBHASH BAIDYA | November 25, 2025 7:15 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के सुलतानपुर गांव में बच्चों के बीच हुई विवाद को लेकर एक महिला को पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी मोबासरा खातुन का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया. जख्मी महिला ने बताया कि उनका पति बाहर रहकर मजदुरी करता है. घर में वह अपने बच्चों के साथ अकेली रहती है. मंगलवार की सुबह उनके बच्चे तथा पड़ोसी के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसको लेकर उनका पड़ोसी मु. रियाजुल अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर लाठी व डंडा से लैस होकर उनके दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगे. जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी व डंडा से मारपीट कर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी महिला ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है