तेज रफ्तार बाइक सवार ने बालक को मारी ठोकर, मौत

तेज रफ्तार बाइक सवार ने बालक को मारी ठोकर, मौत

By Dipankar Shriwastaw | March 21, 2025 6:30 PM

घर से निकल पढ़ाई के लिए जा रहा था छात्र सिमरी बख्तियारपुर बख्तियापुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहाट थाना अंतर्गत मदनपुर – बलवाहाट सड़क मार्ग के मदनपुर चौक के समीप गुरुवार की देर शाम तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक 14 वर्षीय बालक को जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद जख्मी बालक को इलाज के लिए बरियाही अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक के बाद बालक की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना गुरुवार शाम उस वक्त हुई जब बालक पढ़ने के लिए जा रहा था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बालक अपने घर से पढ़ने के लिए जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक बालक खजूरी पंचायत के बलही गांव निवासी रामप्रकाश यादव का 14 वर्षीय पुत्र गणेश कुमार था. इधर घटना के बाद परिजनों का रो – रो कर बुरा हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है