चार पहिया वाहन ने मारा बाइक सवार को ठोकर, 15 वर्षीय युवक की मौत

चार पहिया वाहन ने मारा बाइक सवार को ठोकर, 15 वर्षीय युवक की मौत

By Dipankar Shriwastaw | September 12, 2025 6:43 PM

बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी गंडौल पुल के पास हुई घटना नवहट्टा का रहने वाला था मृतक मो नाजिम सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी गंडौल पुल के पास शुक्रवार को एक चार पहिया वाहन की ठोकर से बाइक सवार बालक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार नवहट्टा निवासी मो मुलाजिम का पुत्र 15 वर्षीय नाजिम एक अन्य बालक बबलू कुमार के साथ बाइक से पटोरी बाजार की ओर आ रहा था. उसी समय विपरीत दिशा से पटोरी गंडौल पुल के निकट तेज गति से जा रही एक चार पहिये वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी. जिससे बाइक सवार नीचे गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया. इस घटना में नवहट्टा निवासी मो. नाजिम की मौत हो गयी. जबकि मालवाहक गाडी घटनास्थल के पास से भाग गया. सडक दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड जुट गयी. मिली जानकारी के अनुसार मो नाजिम नमाज अदा करने के बाद पंचगछिया बैंक से एक युवक के साथ बाइक से जा रहा था. उसी समय यह घटना घट गयी. घटना की जानकारी मिलते ही बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर शशि कुमार राणा, पुअनि स्वीटी कुमारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की. थानाध्यक्ष ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. इस संबंध में पुलिस द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है