धार्मिक अनुष्ठान और भजन संध्या में उमड़ा आस्था का सैलाब
शनिवार को सिमरी बख्तियारपुर में लोकदेवता श्रीश्री 108 बाबा गणिनाथ गोविंद का प्रथम पूजनोत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया.
धूमधाम से मनाया गया बाबा गणिनाथ गोविंद का प्रथम पूजनोत्सव
सिमरी बख्तियारपुर. शनिवार को सिमरी बख्तियारपुर में लोकदेवता श्रीश्री 108 बाबा गणिनाथ गोविंद का प्रथम पूजनोत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस मौके पर नगर परिषद क्षेत्र के कानू टोला स्थित राजदेवी विवाह भवन में गणिनाथ भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसने पूरे नगर का माहौल भक्तिमय बना दिया और पूरा वातावरण जय बाबा गणिनाथ के जयघोष से गूंज उठा.मंत्री ने किया पूजनोत्सव का उद्घाटन
प्रथम पूजनोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री रत्नेश सादा, वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह, सोनवर्षा नगर पंचायत के चेयरमैन मनीष कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर मंत्री रत्नेश सदा ने बाबा गणिनाथ को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनके आदर्शों को आत्मसात करने से ही समाज का वास्तविक कल्याण संभव है. उन्होंने कहा कि गणिनाथ बाबा शिव के प्रतीक हैं और इनके आशीर्वाद से हर कष्ट दूर हो जाता है. उन्होंने बच्चों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आज के दौर में शिक्षा शेरनी का दूध है, जो इसे पियेगा वह उतना जोर से दहाड़ेगा. वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष मोहन साह ने बाबा के सर्वकल्याण मार्ग को अपनाने का आह्वान किया. सोनवर्षा नगर पंचायत के चेयरमैन मनीष कुमार ने कहा कि गणिनाथ बाबा की महिमा अपरंपार है. हमारे समाज में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. जरुरत है युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने की.
भक्ति गीतों पर झूमे श्रद्धालु
शनिवार को उद्घाटन सत्र के बाद लोकप्रिय गायक शुभम भास्कर और गुड़िया रानी ने एक से बढ़कर एक गीत गाकर श्रद्धालुओं को झूमा दिया. शुभम भास्कर ने जेकर नाथ भोलेनाथ गीत से प्रस्तुति शुरू की और उसके बाद गणेश का पापा, डमरू बजता आनंद में गाकर सभी को भक्तिरस में डुबो दिया. वहीं गायिका गुड़िया रानी ने अंबे तू है जगदंबे काली से शुरुआत की और देर शाम तक श्रद्धालुओं को झुमाती रही. वहीं मंच संचालन कृष्ण कन्हैया ने किया. मौके पर पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार यादव, पूर्व चेयरमैन सीमा गुप्ता, सुमित गुप्ता, संजय गुप्ता, संतोष कुमार उर्फ लड्डू गुप्ता, कैलाश गुप्ता, रामनरेश गुप्ता, मुखिया विनय यादव, विपिन गुप्ता, खगेश कुमार, अक्षय झा, शमशाद आलम, सरफराज आलम, रमेश साह, प्रदीप गुप्ता, आदेश गुप्ता, राजा गुप्ता, विकास गुप्ता, पंकज गुप्ता, दीपक गुप्ता, शास्त्री सुमन, आदित्य गुप्ता, रानू यादव, विक्की गुप्ता, सोनू गुप्ता, मनीष गुप्ता, अमन गुप्ता, रवि गुप्ता, रंजन गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
