पोल क्षतिग्रस्त करने व बिजली सामान चोरी करने का मामला दर्ज
पोल क्षतिग्रस्त करने व बिजली सामान चोरी करने का मामला दर्ज
सहरसा. विद्युत आपूर्ति पूर्वी प्रशाखा (शहरी) सहरसा के कनीय विद्युत अभियंता पंकज कुमार ने सदर थाना में पोल क्षतिग्रस्त करने व बिजली सामान चोरी करने को लेकर मामला दर्ज कराया है. पंकज कुमार ने बताया कि 29 नवंबर को सिमराहा भवी साह चौक के पास निरीक्षण के दौरान सहरसा-मधेपुरा 33 केवी लाइन जो वर्तमान में बंद है. डीपी गिरा हुआ और तार कटा पाया गया. पंकज कुमार द्वारा संदेह व्यक्त किया गया है कि संबंधित भू मालिक के इशारे पर डीपी को जानबूझकर गिराया गया होगा. घटना में एक पीएससी पोल क्षतिग्रस्त हुआ है तथा 150 मीटर डॉग तार, एक आर चैनल और तीन पिन इंसुलेटर चोरी हो गया है. इससे नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को करीब 24 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. अभियंता ने पुलिस से आवश्यक जांच व कानूनी कार्रवाई की मांग की है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. सुनसान घर में चोरी सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर वार्ड नंबर 20 में चोरों द्वारा सुनसान घर में चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित बांके बिहारी झा ने बताया कि बेटी की शादी में गांव रामपुर मुरली गंज गया हुआ था. किरायेदार भी अपने घर चला गया. इसी दौरान सुनसान घर में चोरों ने ताला तोड कर सोने की अंगूठी, कान का टाप्स, लाकेट, साड़ी व पांच हजार रुपये की चोरी कर ली. पीड़ित ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के जेल कॉलोनी से पुलिस ने अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद की है. टीओपी 2 प्रभारी सनोज वर्मा को गुप्त सूचना मिली कि स्थानीय युवक रवि कुमार राजा अपने घर में प्रतिबंधित कफ सिरप छुपाकर बेचता है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की. मौके पर पहुंचते ही आरोपी भागने लगा. जिसे पीछा कर पकड़ लिया गया. पूछताछ में उसने कफ सिरप बेचने की बात स्वीकार की. तलाशी के दौरान राजा के घर के कमरे में बैग से 100 एमएल वाली 47 बोतल 4.7 लीटर कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद हुआ. पुलिस ने सभी बोतलों को जब्त कर जब्त सूची तैयार की तथा आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. अभियुक्त गिरफ्तार बनमा ईटहरी. बनमा पुलिस ने मद्द निषेध कांड के प्राथमिकी अभियुक्त तेलियाहाट निवासी पंकज कुमार को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
