सहरसा सदर अनुमंडल में अब तक बने 56 हजार 185 राशन कार्ड

सदर एसडीओ ने कहा कि सभी पात्र परिवारों को रेगुलर अनाज के अतिरिक्त प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति यूनिट तीन किलोग्राम की मात्रा में मुफ्त चावल एवं दो किलोग्राम की मात्रा में मुफ्त गेहूं तथा एक किलोग्राम चना प्रति कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसका वितरण नवंबर माह तक किया जायेगा.

By Prabhat Khabar | September 8, 2020 7:43 AM

सहरसा : विकास भवन सभागार में सोमवार को अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी सदर शंभुनाथ झा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते सदर एसडीओ ने कोरोना संक्रमण काल में सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी पात्र परिवारों को रेगुलर अनाज के अतिरिक्त प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति यूनिट तीन किलोग्राम की मात्रा में मुफ्त चावल एवं दो किलोग्राम की मात्रा में मुफ्त गेहूं तथा एक किलोग्राम चना प्रति कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसका वितरण नवंबर माह तक किया जायेगा.

जितने भी प्रवासी श्रमिक इस जिले में आये हैं, उनका सर्वेक्षण किया गया है. जिस प्रवासी श्रमिक का नाम किसी भी राशन कार्ड में दर्ज नहीं है एवं वे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत राशन कार्ड की पात्रता रखते हैं. उन्हें आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम की मात्रा में मुफ्त चावल तथा साबूत चना एक किलोग्राम प्रति परिवार उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने सभी सदस्यों के द्वारा राशन कार्ड निर्गमन के संबंध में पृच्छा की गयी तो जानकारी दी गयी कि आरटीपीएस अंतर्गत इस अनुमंडल में अबतक कुल 33 हजार 163 राशन कार्ड तथा जीविका एवं एनयुएलएम के माध्यम से सर्वेक्षित आवेदनों के आलोक में पात्र परिवारों के विरूद्ध अभी तक कुल 23 हजार 22 राशन कार्ड निर्गत किये जा चुके है. इस प्रकार इस अनुमंडल में अब तक कुल 56 हजार 185 राशन कार्ड बनाये गये है.

उन्होंने जानकारी दी कि इस मध्य काफी छूटे हुए परिवारों का राशन कार्ड निर्गत किया जा चुका है. फिर भी कोई पात्र परिवार सर्वेक्षण में किसी कारणवश छूट गये हैं तो उनके भी आवेदन को संबंधित प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से प्राप्त करते हुए नियमानुसार राशन कार्ड निर्गत किया जायेगा. सभी पात्र राशन कार्डधारियों के खाते में राज्य सरकार द्वारा एक हजार रूपये प्रति कार्ड की दर से कोरोना सहायता राशि उपलब्ध करायी गयी है. साथ ही डीबीटी फेल्योर एवं ब्लैंक राशन कार्डधारियों को अनुमंडल स्तर से कुल 31 हजार 478 नोटिस निर्गत किया गया है. निर्गत नोटिस के विरुद्ध पात्र आवेदकों के द्वारा आधार कार्ड एवं आधार सीडेड बैंक खाता के संबंध में विवरणी समर्पित करने पर उसके राशन कार्ड को आधार लिंक करते हुए सहायता राशि विभाग स्तर से उपलब्ध करायी गयी है.

जिन राशन कार्डधारियों के द्वारा निर्धारित समय के अंदर निर्गत नोटिस के विरुद्ध अपने पात्रता संबंधी पक्ष नहीं रखा गया है उसे यह मानते हुए कि उन्हें पात्रता के संबंध में कुछ नहीं कहना है तथा वे राशन कार्ड के लिए पात्र नहीं हैं. जिसके बाद उनके राशन कार्ड को नियमानुसार रद्द करने की प्रक्रिया की जा रही है. नवनियुक्त जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के बारे में जानकारी देते उन्होंने बताया कि अभी तक सदर अनुमंडल में कुल 200 नयी अनुज्ञप्ति निर्गत की जा चुकी है. सभी नवचयनित विक्रेताओं के द्वारा अपने आवंटित क्षेत्र में खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है. बैठक में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनीष कुमार झा, अनुमंडल अनुश्रवण समिति की सदस्य नगर परिषद सभापति रेणु सिन्हा, धनिकलाल मुखिया, धीरेन्द्र यादव, अमर यादव, अमरेंद्र भास्कर, नजमून निशा, रामशरण कुमार, शिवभूषण सिंह सहित अन्य सदस्य एवं सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मौजूद थे.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version