छापेमारी कर किया 500 लीटर कच्चा जावा नष्ट

थाना क्षेत्र के हराहरी गांव में गुरुवार रात पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी कर लगभग 500 लीटर कच्चा जावा नष्ट किया गया.

By Dipankar Shriwastaw | December 5, 2025 7:05 PM

बनमा ईटहरी. थाना क्षेत्र के हराहरी गांव में गुरुवार रात पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी कर लगभग 500 लीटर कच्चा जावा नष्ट किया गया. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी के नेतृत्व में की गयी. पुलिस दल ने मौके से शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न उपकरणों को भी बरामद किया है. थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी ने बताया कि उन्हें गांव में अवैध शराब निर्माण की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना की पुष्टि होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया. मामले की आगे की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है