चोरी के 40 घंटे से बीत जाने पर भी पुलिस के हाथ खाली
चोरी के 40 घंटे से बीत जाने पर भी पुलिस के हाथ खाली
ज्वेलर्स दुकान में चोरी के बाद व्यापारियों में बढ़ी बेचैनी सलखुआ. सलखुआ बाजार स्थित मां गुलाबमणि ज्वेलर्स भूषण सोनी की दुकान में शनिवार देर रात हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच तेज कर दी है. घटना के 40 घंटे बीत जाने के बावजूद सोमवार तक पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है, जिससे व्यापारियों और स्थानीय लोगों में चिंता और नाराज़गी दोनों बढ़ रही है. चोरों ने गहरी रात में दुकान का शटर तोड़कर तिजोरी का लॉक काटा और सोने-चांदी के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गये. घटना के तुरंत बाद पुलिस, डीआईयू टीम और स्वान दस्ता मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गये. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिसमें पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिलने की बात कही जा रही है. जांच कार्य का नेतृत्व एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर कर रहे हैं. उनके साथ पुलिस निरीक्षक मो सूजाउद्दीन, अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी लगातार छापेमारी कर रहे हैं. पुलिस दावा कर रही है कि तकनीकी जांच और मिले सुरागों के आधार पर मामले का जल्द उद्भेदन कर लिया जायेगा. लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने बाजार के दुकानदारों में दहशत और नाराजगी दोनों को बढ़ा दिया है, वहीं लोग पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
