ऑटो चालक की गोली मार कर हत्या, आक्रोशित लोगों ने NH-107 को रखा घंटों जाम

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में गोलीबारी रुकने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार की देर शाम सहरसा बस्ती में हुई गोलीबारी में मो चांद जख्मी हो गया, जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया है. इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. गोली मो चांद की पेट में लगी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2019 3:01 PM

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में गोलीबारी रुकने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार की देर शाम सहरसा बस्ती में हुई गोलीबारी में मो चांद जख्मी हो गया, जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया है. इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. गोली मो चांद की पेट में लगी थी. परिजन बस्ती के ही एक युवक मो सीटियां पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, थानाध्यक्ष आरके सिंह अस्पताल पहुंच मामले की तहकीकात की.

इधर, शनिवार की सुबह लोगों ने ऑटो चालक की मौत के विरोध में सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घटना के बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिये गये हैं. लगभग चार घंटे तक सड़क जाम रही. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में कहरा बीडीओ अमरेंद्र कुमार मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिजनों को परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया.