विधायक ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बतायी क्षेत्र की समस्या

विधायक ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बतायी क्षेत्र की समस्या

By Dipankar Shriwastaw | December 7, 2025 5:53 PM

सिमरी बख्तियारपुर. रविवार को विधायक संजय सिंह ने पटना के एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. विधायक ने मुख्यमंत्री को बधाई व शुभकामना देते हुए उनके प्रति सम्मान प्रकट किया. मुलाकात के दौरान सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. क्षेत्र में विकास कार्यों की प्रगति, स्थानीय समस्याओं के निराकरण तथा आगामी योजनाओं को लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने सुझाव रखे. मुख्यमंत्री ने भी क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक सहयोग और समर्थन का आश्वासन दिया. इस मौके पर विधायक संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई मुलाकात अत्यंत सकारात्मक और प्रेरणादायी रही. मुख्यमंत्री की विकासमुखी सोच और प्रशासनिक संवेदनशीलता हमेशा से बिहार के लिए मार्गदर्शक रही है. मैंने सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र की आवश्यकताओं, लंबित विकास कार्यों और जनता से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की. मुख्यमंत्री ने पूरी गंभीरता से सभी विषयों को सुना और तत्काल आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सरल स्वभाव, सुनने की क्षमता और आमजन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सराहनीय है. मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में हमारे क्षेत्र के विकास कार्य और गति पकड़ेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है