इलाज के दौरान मजदूर की मौत, परिजनों में कोहराम
इलाज के दौरान मजदूर की मौत, परिजनों में कोहराम
सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के शाहपुर नवटोलिया गांव में रविवार को उस वक्त कोहराम मच गया, जब थ्रेसर पटलने से गंभीर रूप से जख्मी मजदूर दिनेश मुखिया का इलाज के दौरान हुई मौत के बाद शव गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही देखने वाले लोगों की भीड़ दरवाजे पर जुटने लगी और परिजनों के विलाप से हर आने जाने वाले लोगों की आंखें नम हो जाती थी. जबकि गांव की अन्य महिला उसे शांत करने में जुटी हुई थी. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर पूर्वी नवटोलिया गांव निवासी दिनेश यादव के टैक्टर व थ्रेसर बहियार में धान की फसल तैयार कर रहा था कि अचानक थ्रेसर काम कर रहे मजदूर के शरीर पर पलट गया. जिससे काम कर रहे मजदूर दिनेश मुखिया उसके नीचे दब कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे परिजनों के द्वारा सोनवर्षा राज स्थित एक निजी अस्पताल लाया गया. जख्मी की स्थिति चिंताजनक देख कर समुचित इलाज के लिए सहरसा रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बाबत सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि सदर थाना पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. आवेदन मिलने पर अग्रतर कारवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
