विशनपुर गोली कांड मामले में तीन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

विशनपुर गोली कांड मामले में तीन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

By Dipankar Shriwastaw | December 7, 2025 6:05 PM

एक खोखा व गमछा बरामद सत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के शनिवार को हुई गोलीकांड मामले में पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाश पर प्राथमिकी दर्ज की है. वही घटनास्थल से एक खोखा व एक गमछा बरामद किया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मालूम हो कि सुपौल जिले के जगतपुरा निवासी नितीश कुमार मिश्रा को एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर गोली मारकर घायल कर दिया था. घायल का इलाज सहरसा स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की थी. जिसमें दो गोली नीतीश को जांघ में लगी है. बिहरा थाना क्षेत्र में अपराधी बेलगाम, 17 दिन में तीन को मारी गोली, एक की हुई मौत सत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही गोलीबारी की घटना से क्षेत्रवासियो में दहशत फैल गयी है. वही अपराधी बेलगाम हो गया है. ऐसा लगता है कि पुलिस का खौफ समाप्त हो गया है. 17 दिन के अंदर तीन तीन लोगों को गोली मारने के बावजूद भी कोई अपराधी अभी तक पकड़ा नहीं गया है. इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी हो गया है. 14 नवंबर को विधानसभा चुनाव का मतगणना संपन्न हुई और 19 नवंबर को बिहरा थाना क्षेत्र के खादीपुर सहरबा रोड में सत्तर गांव निवासी मो. अजीम को बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. वह घर से पैदल ही दूध लेने बगल के पड़ोसी के यहां जा रहा था .लेकिन अभी तक अपराधी को पकड़ना तो दूर घटना के कारण का भी पता नही चल पाया है. 24 नवंबर को सत्तर गांव निवासी मृत्युंजय कुमार स्कूटी से अपने घर से सहरसा जा रहा था. सदर थाना क्षेत्र के मतस्यगंधा के समीप पहुंचा तो उसका पीछा कर रहे बदमाश ने ओवर टेक का गोली मारकर घायल कर दिया और 25 नवंबर को पटना में मौत हो गयी. 6 दिसंबर को सहरसा विशनपुर मेनहा रोड में शाम के करीब चार बजे ही सुपौल जिले के जगतपुर निवासी नीरज कुमार मिश्रा को गोली मारकर घायल कर दिया. इस तीनों गोलीबारी की घटना में बिहरा व सहरसा की पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है. जिसके कारण लोगों में भय व्याप्त है. तीनों घटनाएं शाम 4 से 6 के बीच हुई है. इस समय लोगों का आना जाना लगा रहता है. लेकिन अपराधियों में पुलिस का कोई भय नही दिख रहा है. वह बेपरवाह होकर घटना को अंजाम देते जा रहा है. इससे पूर्व बिहरा पटोरी बाजार पर एक जवेलरी की दुकान में लाखों की चोरी हुई. लेकिन चोर पकड़ा नही गया है. सत्तरकटैया व बिहरा पटोरी बाजार पर कई दुकानों में चोरी की घटना हुई है. दर्जनों लोगों का घर से मोटर व अन्य सामान की चोरी हुई है. आखिर पुलिस कर क्या रही है. खादीपुर सहरबा रोड, खोनहा विशनपुर रोड, सत्तर आगूवानपुर नहर रोड, दौरमा अगवानपुर रोड, सत्तर नंदलाली सहरसा नहर रोड पूर्व से ही लुटेरों व अपराधियों का अड्डा बना हुआ है. लेकिन पुलिस की गश्ती ठीक से नही होती है. अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग सत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी गांव वार्ड नंबर 9 निवासी मो. सलाम ने सदर एसडीओ को आवेदन देकर उनके निजी जमीन पर कराए जा रहे अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है. प्रेषित आवेदन में वर्णित किया गया है कि खाता 411 व 184 खेसरा 2091/3414 रकवा 18 धुर मेरी रेयती खतियानी जमीन है. जो हमारे पूर्वज मदारी लेहरी के नाम से दर्ज है. इस जमीन पर मो उमर फारुख उर्फ़ बबलू द्वारा जबरन मकान का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मकान निर्माण पर रोक लगाने के लिए बिहरा थाना में आवेदन दिया. लेकिन कोई कार्रवाई नही की गयी है. पीड़ित ने अवैध मकान निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है