फंदा लगा आत्महत्या कर रही महिला की पड़ोसी ने बचायी जान
फंदा लगा आत्महत्या कर रही महिला की पड़ोसी ने बचायी जान
सौरबाजार . आपसी घरेलू कलह से तंग आकर एक महिला अपने ही घर में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी कि पड़ोसी महिला की नजर पड़ने पर उसे बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया. घटना सौरबाजार नगर पंचायत के वार्ड नंबर 02 में रविवार दोपहर की है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि नगर पंचायत सौरबाजार के वार्ड नंबर 02 निवासी बिजेंद्र शर्मा की 30 वर्षीय पत्नी संझा देवी पति के काम पर चले जाने के बाद दोपहर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी. इसी दौरान परोस की महिला ने देखा तो आनन-फानन में तीन चार महिला के सहयोग से उसे फंदे से उतारकर एक ठेला पर लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ आहिस्ता परवीन ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की स्थिति नाजुक देखते हुए सहरसा रेफर कर दिया. इस संबंध में पीड़ित महिला के पति बिजेंद्र शर्मा ने बताया कि खाना खाने के बाद हम मजदूरी करने के लिए चले गये थे. पड़ोसी के द्वारा सूचना मिलने पर जानकारी मिली कि आपकी पत्नी फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी. जिसे कुछ महिला के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
