Bihar News: बालू चोरों ने दो दारोगा को पीटा, छिना मोबाइल, पुलिस महकमा में हलचल

Bihar News: बिहार के रोहतास में बालू चोरों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. इस हमले में दो एसआई जख्मी हो गए. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

By Paritosh Shahi | February 23, 2025 8:32 PM

Bihar News, डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव: रोहतास जिला के दरिहट और डालमियानगर थाना की सीमा पर मकराईन छाई रोड में बालू चोरों ने पुलिस पर हमला कर दिया. चोरों ने दो दारोगा को पीटा और एक की मोबाइल छिन ली. इस घटना में दोनों एसआई कुंदन कुमार और एसआई नीरज कुमार जख्मी हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस महकमा में हलचल मच गया.

अभी तक नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी

सूचना मिलते ही डालमियानगर और दरिहट थाना की पुलिस के साथ एएसपी कोटा किरण कुमार घटना स्थल पहुंचे. ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई. इसके बाद दारोगा का छिना मोबाइल बरामद कर लिया. इस संबंध में दरिहट थानाध्यक्ष कुमारी नेहा सिन्हा ने बताया कि बालू चोरों ने एसआई से जो मोबाइल छिना था, उसे मोबाइल बरामद कर लिया गया है. इस मामले में बालू लदे ट्रक और काला रंग का एक स्कॉर्पियो जब्त किया गया है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

घटना के बारे में जानिए

नेहा सिन्हा ने बताया कि मोबाइल के वीडियो से बालू माफियाओं की पहचान की जा रही है. अभी तक डालमियानगर के अंकित कुमार, गोलू कुमार और गोल्डन कुमार की पहचान हुई है. अन्य लोगों की पहचान करायी जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि सुबह में मकराइन में छाई रोड जाम था. कई वाहन जाम में फंसे थे. पुलिस गश्ती दल पहुंचा, तो पाया कि एक बालू लदा एक ट्रक फंसा है.

दोनों अधिकारी ट्रक के चालक से पूछताछ कर रहे थे. इसी दौरान कुछ लोग आए और ओवर लोड ट्रक से बालू गिराने लगे. वे ट्रक लेकर भागना चाह रहे थे. अधिकारियों के पूछताछ के दौरान करीब 20-25 की संख्या में असामाजिक तत्व पहुंचे और दोनों अधिकारियों से हाथपाई करने लगे. इस मारपीट में एसआई कुंदन कुमार व नीरज कुमार जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज कराया गया है. घटना की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: अब जंक्शन पर चलते-फिरते भी ले सकेंगे टिकट, यात्रियों के लिए खुशखबरी