Bihar Election Result 2025 : सासाराम में काउंटिंग से पहले स्ट्रांग रूम परिसर में पहुंचा ट्रक, धरने पर बैठे महागठबंधन के प्रत्याशी
Bihar Election Result 2025 : रोहतास में बने मतगणना केंद्र के बाहर बुधवार की देर रात हंगामा हो गया. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर अधिकारियों ने मामले को संभाला.
Bihar Election Result 2025, सासाराम, डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव: रोहतास जिले की सभी सात सीटों के लिए बने मतगणना केंद्र के बाहर बुधवार की देर रात एक ट्रक के प्रवेश करने को लेकर हंगामा हो गया. कृषि बाजार समिति तकिया में बने इस काउंटिंग सेंटर के बाहर करीब रात 11.30 बजे राजद समर्थकों ने मतगणना परिसर में एक ट्रक को देखा. ट्रक में टीन के बक्से लदे थे. मतगणना परिसर में ट्रक के प्रवेश करने पर आपत्ति जताते हुए महागठबंधन के समर्थक अपना विरोध दर्ज कराने लगे. जिसके बाद मौके पर डीएम उदिता सिंह और एसपी रोशन कुमार अधिकारियों के साथ पहुंचे. एक ट्रक में रखे बक्सों की उन्होंने जांच करायी, जो कि खाली थे.
काम नहीं कर रहा CCTV कैमरा : महागठबंधन प्रत्याशी
इस बीच, महागठबंधन के कई प्रत्याशी स्ट्रांग रूम मौके पर पहुंचे. राजद के कई प्रत्याशियों ने स्ट्रांग रूम के अंदर सीसीटीवी खराब होने की शिकायत की. स्ट्रांग रूम के बाहर दिनारा के राजद प्रत्याशी राजेश यादव, सासाराम के प्रत्याशी सत्येंद्र साह, नोखा प्रत्याशी अनीता चौधरी अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गये.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
प्रशासन ने दी सफाई
दूसरी ओर, डीएम उदिता सिंह ने मौके पर कहा कि बक्सों की जांच की गयी है, सभी खाली हैं, फिर भी यदि कोई संदेह है तो सीसीटीवी भी हम देखेंगे. उधर, एसडीएम आशुतोष रंजन ने करगहर के कांग्रेस प्रत्याशी सह निर्वतमान विधायक संतोष कुमार मिश्र से कहा कि ये खाली बक्से मतगणना के बाद ईवीएम रखने के लिए हैं, जिन्हें 10 तारीख तक पहुंचना था. किसी कारण से देरी होने से आज यह पहुंचा है. वहीं प्रत्याशियों ने सवाल उठाया कि मतगणना केंद्र सील होने के बाद ट्रक को अंदर क्यों प्रवेश कराया गया. साथ ही यह भी आरोप है कि ट्रक के प्रवेश करने के समय सीसीटीवी बंद था. इसके बावजूद महागठबंधन के प्रत्याशी नहीं माने और हंगामा करते रहे इसके बाद उन्होंने जिला पदाधिकारी से अपनी आपत्ति लिखित तौर पर दर्ज कराई.
