Bihar Crime News: बिहार में युवक ने पहले पत्नी-पिता को मारी गोली फिर खुद को किया शूट, एक घर में बिछी तीन लाशें

Bihar Crime News: रोहतास में सोमवार की रात एक युवक ने पहले पत्नी और पिता को गोली मारी. इसके बाद खुद को भी शूट कर लिया. एक घर से तीन लोगों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. फिलहाल, पुलिस पूरी घटना की जांच में जुटी है.

Bihar Crime News: बिहार के रोहतास जिले में मंगलवार की सुबह एक घर से तीन लोगों की लाश मिली. एक युवक ने पहले पत्नी और पिता को गोली मारी. इसके बाद उसने खुद को भी शूट कर लिया. तीनों के सिर में गोली के निशान हैं. यह घटना सोमवार की रात की है. जिले के दिनारा भानस थाना इलाके के डिहरा गांव का यह मामला है.

पुलिस ने दी घटना की जानकारी

पूरी घटना को लेकर पुलिस की माने तो, मृतकों की पहचान नीतू देवी, अमित और शालिग्राम के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घटना को लेकर उन्होंने यह भी बताया कि स्थानीय लोगों से पता चला कि रात करीब साढ़े 12 बजे या फिर 1 बजे के करीब जब हर कोई घर में सो रहे थे. तभी पहले फ्लोर से गोली चलने की आवाज आई. जिसके बाद लोग घर की तरफ भागे.

पिता ने रोका तो उन्हें भी बेटे ने मारी गोली

इस दौरान लोगों ने देखा कि अमित सिंह घर से बंदूक लेकर बाहर निकल रहा है. अमित सिंह ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी. इसके बाद जब उसके पिता ने उसे रोकने की कोशिश की तो अमित सिंह ने अपने पिता पर भी फायरिंग कर दी. यह देख घर में मौजूद अन्य लोग डर गये और छुप गये. इसके बाद अमित सिंह ने खुद को भी गोली मार ली.

बड़े भाई ने कहा- मेंटली डिस्टर्ब था अमित सिंह

पुलिस की माने तो, अमित सिंह मानसिक तौर पर परेशान थे. फिलहाल, पूरे मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है. एफएसएल की टीम भी मामले में जांच कर रही है. इस घटना को लेकर अमित सिंह के बड़े भाई राजेश सिंह ने भी पूरी जानकारी दी. उन्होंने पिता की हत्या की बात कही. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अमित सिंह मेंटली डिस्टर्ब था.

Also Read: Bihar News: गृह मंत्री सम्राट चौधरी से मिलकर एक्शन में डीजीपी विनय कुमार, क्राइम कंट्रोल को लेकर दिया ये बड़ा टास्क

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >