Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में 8 डिग्री पर पहुंचा पारा, कनकनी बढ़ी; रोहतास में शीतलहर का अलर्ट

Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में ठंड ने दस्तक नहीं दी, सीधा दरवाजा तोड़कर घुस आई है. सुबह उठते ही खिड़कियों पर जमती धुंध, सड़क पर सरकती ‘सफेद चादर’ और हवाओं में घुली सिहरन. राज्य में मौसम बेहद सख्त मोड़ पर पहुंच चुका है.

By Pratyush Prashant | December 8, 2025 6:57 AM

Aaj Bihar Ka Mausam: दिसंबर की शुरुआत के साथ ही बिहार में सर्दी तेजी से बढ़ने लगी है. कई जिलों में तापमान लुढ़ककर 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि आने वाले एक सप्ताह तक प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन रात के तापमान में गिरावट जारी रहेगी.

यही वजह है कि सुबह और देर शाम ठंड और ज्यादा महसूस होगी. सुबह का घना कोहरा विजिबिलिटी पर असर डालेगा, जिससे लोगों को सावधानी बरतनी पड़ेगी.

सुबह में घने कोहरे की वापसी, विजिबिलिटी होगी बेहद कम

बिहार में पिछले 24 घंटों से कोहरे ने वापस अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. बेतिया, पटना, शेखपुरा और आसपास के इलाकों में सुबह-सुबह घना कुहासा छाया रहा. सबसे ठंडा जिला शेखपुरा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
IMD के अनुसार, यह कोहरा अभी कुछ दिनों तक यों ही परेशान करेगा और सुबह की विजिबिलिटी 50–200 मीटर तक आ सकती है, जिससे यात्रा में दिक्कत बढ़ेगी.

शीतलहर नहीं, लेकिन ठंड से नहीं मिलेगी राहत

IMD के अनुसार साफ किया है कि 13 दिसंबर तक बिहार में शीतलहर की औपचारिक स्थिति नहीं बनेगी, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं कि ठंड कम होगी. रात का पारा लगातार नीचे जा रहा है और सामान्य से 2–3 डिग्री कम तापमान रिकॉर्ड किया जा रहा है. दिन में हल्की धूप राहत जरूर देगी, लेकिन हवाओं की ठिठुरन उस राहत को ज्यादा देर टिकने नहीं देगी.

पटना में सर्द हवाओं की दस्तक, पारा 10°C के आसपास

राजधानी पटना में पछुआ हवा ने ठंड को और तीखा कर दिया है. अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. सुबह और शाम की हवा में कटने वाली ठंड साफ महसूस की जा रही है. दिन का अधिकतम तापमान भी सामान्य से लगभग 2 डिग्री कम रहने का अनुमान है.
लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. सुबह की सैर पर ब्रेक, स्कूल जाने वाले बच्चों की परेशानी और रास्तों पर धीमी रफ्तार साफ दिख रही है.

रोहतास में ठिठुरन पीक लेवल पर, पछुआ हवा बनी मुसीबत

बिहार में कहीं भी ठंड उतनी नहीं बढ़ी, जितनी रोहतास जिले में महसूस की जा रही है. पछुआ हवा की रफ्तार 12–18 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई है, जिससे तापमान में तेज गिरावट रिकॉर्ड हुई है. सासाराम, डेहरी, बिक्रमगंज, करगहर, चेनारी और तिलौथू जैसे इलाकों में सुबह-सुबह बर्फीली हवा लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर रही है.

न्यूनतम तापमान 8 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है और पिछले 24 घंटों में 2–3 डिग्री की गिरावट आई है. एनएच-19 और एनएच-30 पर सुबह के समय घना कोहरा छाया रहता है, जिससे 7 बजे तक वाहनों की रफ्तार कछुए जैसी हो जाती है. लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं, लेकिन तेज हवा अलाव को ज्यादा देर तक राहत देने नहीं दे पा रही।

अगले 48 घंटे: दक्षिण-पश्चिम बिहार में और गिरेगा तापमान

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने रोहतास समेत दक्षिण-पश्चिम बिहार के जिलों के लिए अगले 48 घंटे को लेकर अलर्ट जारी किया है. न्यूनतम तापमान और गिर सकता है, जबकि अधिकतम तापमान में 1–2 डिग्री की और कमी होने की संभावना है. हलकी धूप मिलेगी, लेकिन हवा की ठंडक के कारण दिनभर सिहरन बनी रहेगी.

बिहार में फिलहाल मौसम सामान्य है, लेकिन तापमान में गिरावट के चलते ठिठुरन लगातार बढ़ रही है. आने वाले दिनों में कोहरा, कनकनी और बर्फीली हवाओं का असर और तेज होगा. ऐसे में मौसम विभाग की सलाह है कि लोग रात और सुबह विशेष सावधानी बरतें. गर्म कपड़े पहनें, यात्रा के दौरान फॉग लाइट्स का इस्तेमाल करें और हेल्थ का ध्यान रखें.

Also Read: Success Story: दर्जी के बेटे का बिजली विभाग में तकनीकी सहायक पद पर चयन, कभी नक्सल प्रभावित था गांव